Advertisement

'जिनकी मेहनत से रोशन है भारत...', राहुल गांधी ने दिवाली पर कुम्हारों और पेंटर्स से की मुलाकात

राहुल गांधी ने कहा, "आम तौर पर हम दिवाली मनाते हैं लेकिन जो घर में रोशनी लाते हैं, उनसे हम कभी मिलते नहीं, उनसे हम कभी बात नहीं करते हैं, उनकी जिंदगी को समझते नही हैं, इसलिए इस बार मैंने सोचा कि उन लोगों से मिलूं, उनसे बात करूं और उनकी समस्याएं समझूं."

राहुल गांधी (तस्वीर: X/@INCIndia) राहुल गांधी (तस्वीर: X/@INCIndia)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर है, जिसमें को घरों को सुंदर बनाने वाले पेंटर्स और दिवाली के दीये बनाने वाले कुम्हारों के साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वे हांथों में पेंटिंग ब्रश लेकर काम कर रहे हैं और कुम्हार की चाक पर मिट्टी की चीजें बना रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने पेंटरों और कुम्हारों की रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली कठिनाइयों को जानने की कोशिश की.

Advertisement

वीडियो में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "आम तौर पर हम दिवाली मनाते हैं लेकिन जो घर में रोशनी लाते हैं, उनसे हम कभी मिलते नहीं, उनसे हम कभी बात नहीं करते हैं, उनकी जिंदगी को समझते नही हैं, इसलिए इस बार मैंने सोचा कि उन लोगों से मिलूं, उनसे बात करूं और उनकी समस्याएं समझूं."

राहुल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रोशन है भारत!"

यह भी पढ़ें: 'मोहब्बत की दुकान' वाले राहुल गांधी को RSS ने दी संवाद की दावत, क्या राहुल मिलेंगे? | Opinion

कांग्रेस पार्टी के हैंडल से किए गए पोस्ट में कहा गया, "जननायक श्री राहुल गांधी ने पेंटर साथियों के काम में हाथ बटाया और उनके काम से जुड़ी समस्याओं पर बात की. ये हुनरमंद लोग हमारे घरों को रोशन करते हैं, लेकिन खुद इनकी जिंदगी चुनौतियों से भरी है. इनके जीवन में खुशहाली की रोशनी भरना हम सभी की साझी जिम्मेदारी है.

Advertisement

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब राहुल गांधी इस तरह के कामगारों से मुलाकात की है और उनकी मुश्किलें जानने की कोशिश की है. इससे पहले भी कई बार उन्होंने छोटा बिजनेस करने वाले लोगों से मुलाकात का वीडियो शेयर किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement