Advertisement

जीडीपी से लेकर घुसपैठ तक... राहुल ने 6 प्वाइंट के जरिए मोदी सरकार को घेरा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपदाओं के कारण भारत को परेशानी हो रही है. राहुल गांधी ने 6 प्वाइंट के जरिए मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की.

राहुल गांधी (फाइल फोटो-PTI) राहुल गांधी (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST
  • जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट
  • राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना

कोरोना के कारण जीडीपी में आई ऐतिहासिक गिरावट के बाद मोदी सरकार पर कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपदाओं के कारण भारत को परेशानी हो रही है. राहुल गांधी ने 6 प्वाइंट के जरिए मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की.

राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी की आपदाओं के कारण भारत को परेशानी हो रही.
1. ऐतिहासिक जीडीपी में कमी -23.9%
2. 45 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी
3. 12 करोड़ की नौकरी छूट गई
4. केंद्र, राज्यों को जीएसटी बकाया नहीं दे रही है
5. वैश्विक स्तर पर कोरोना के सबसे अधिक मामले और मौतें
6. हमारी सीमाओं पर बाहरी आक्रमण'

Advertisement

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'आम आदमी शायद जीडीपी का वित्तीय प्रभाव तो नहीं जानता, पर यह जरूर समझता है कि मजदूरों के मुंह का निवाला छीनना जुल्म है, लोगों का नंगे पांव चलना और बसों का खाली खड़े रहना पाप है, मंगलयान चलाने वाले देश में एक लड़की का कई सौ किलोमीटर पिता को साइकिल पर ले जाना बेबसी है.'

जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट
गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से अप्रैल से जून की इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 23.9 फीसदी की ऐतिहासिक गिरावट आई है. कोरोना संकट की वजह से जीडीपी में गिरावट की आशंका कई विश्लेषकों ने जताई थी लेकिन सोमवार को जो आंकड़ा आया, वो उससे भी ज्यादा था.

 हालांकि, अर्थव्यवस्था की हालत पहले से ही संकटग्रस्त थी लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाया गया देशव्यापी लॉकडउन और विनाशकारी साबित हुआ. कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से मांग और निवेश में भारी कमी आई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement