
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को बुधवार को रक्षा मामलों की संसदीय स्थाई समिति के लिए नॉमिनेट किया गया है. उनके साथ ही कांग्रेस सांसद अमर सिंह को भी समिति के लिए नॉमिनेट किया गया है.
लोकसभा बुलेटिन के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू को कृषि, पशुपालन एवं खाद्य प्रसंस्करण की समिति के लिए नामित किया गया है. रिंकू ने हाल ही में जालंधर लोकसभा उपचुनाव जीता था. वह लोकसभा में आम आदमी पार्टी के एकमात्र सांसद हैं.
वहीं, एनसीपी के फैजल पीपी मोहम्मद को उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों की समिति के लिए नॉमिनेट किया गया है. फैजल की लोकसभा सदस्यता मार्च में ही बहाल की गई थी.
बता दें कि मार्च में राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में उनकी सदस्यता बहाल कर दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा और दोषसिद्धि को रद्द कर दिया था. इसके बाद लोकसभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी कर राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल कर दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए हाईकोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए थे. कोर्ट ने राहुल को अधिकतम सजा सुनाए जाने पर आपत्ति जताई थी.