Advertisement

'केवल देश के लोकतंत्र पर उठाए थे सवाल', लंदन में दिए बयान पर राहुल गांधी की सफाई

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी शनिवार को विदेश मंत्रालय की कंस्लटेटिव कमेटी की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी ने लंदन में दिए अपने बयान पर सफाई दी. बैठक में कई अन्य दलों के सांसद भी मौजूद थे और इस दौरान विपक्षी तथा बीजेपी सांसदों की तीखी बहस भी हुई.

राहुल गांधी (फाइल फोटो- PTI) राहुल गांधी (फाइल फोटो- PTI)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए गए बयान की वजह से दिल्ली में हंगामा मचा हुआ है और संसद सत्र लगातार बाधित हो रहा है. बीजेपी राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस का कहना है कि राहुल ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिसकी वजह से उन्हें माफी मांगनी चाहिए. अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि विदेश मंत्रालय की कंस्लटेटिव कमेटी में राहुल गांधी ने अपनी लंदन यात्रा के दौरान दिए बयानों पर सफाई दी है. राहुल ने कहा कि किसी भी अन्य देश को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है.

Advertisement

राहुल की सफाई

राहुल ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने केवल देश में लोकतंत्र के हालात पर सवाल उठाए थे. भारत की जी 20 की अध्यक्षता को लेकर बुलाई गई विदेश मंत्रालय की कंस्लटेटिव कमेटी की बैठक में राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने यह कहा था कि यह हमारा आंतरिक मामला और हम इसका हल निकाल लेंगे.' शुरुआती सत्र में राहुल गांधी ने कोई टिप्पणी नहीं की,लेकिन अंत में वह कई विषयों पर बोलने लगे. उनका कहना था कि अन्य सांसदों ने भी विषय से हट कर बोला. इसे लेकर बीजेपी सांसदों ने उन्हें टोका और अन्य विपक्षी सांसदों तथा बीजेपी सांसदों के बीच तीखी बहस भी हुई.

विपक्ष ने दिलाई आपातकाल की याद

समिति के अध्यक्ष विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी को टोकते हुए कहा कि उन्हें केवल विषय पर ही बोलना चाहिए. इससे पहले बीजेपी सांसदों ने कहा कि भारत की जी 20 की अध्यक्षता से ध्यान भटकाने के लिए कई लोग प्रयास कर रहे हैं. यह भी कहा गया कि भारत के लोकतंत्र पर सबसे बड़ा धब्बा आपातकाल था. इसी पर राहुल ने अंत में कहा कि कुछ सांसदों ने विषय से हट कर बोला इसलिए वे भी इस पर जवाब देंगे. जयशंकर ने उन्हें टोका और कहा कि बैठक के विषय पर भी टिप्पणी होनी चाहिए राजनीतिक विषयों पर नहीं.

Advertisement

ये सांसद रहे मौजूद

जयशंकर ने राहुल गांधी को यह भी कहा कि वे जो कुछ भी बोलना चाहें, संसद में बोल सकते हैं. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन, बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिंहराव, महेश जेठमलानी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और शशि थरूर, टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, शिवसेना उद्धव सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, जेडीयू सांसद अनिल हेगड़े आदि मौजूद रहे.

लंदन में राहुल ने क्या कहा

राहुल ने लोकतंत्र से लेकर विपक्ष  की आवाज दबाने जैसे कई आरोप लगाए थे. राहुल ने लंदन में कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है. मेरे फोन में भी पेगासस था. मुझे अधिकारियों ने सलाह दी थी कि मैं फोन पर सावधानी से बात करूं. क्योंकि फोन की रिकॉर्डिंग की जा रही है. उन्होंने कहा, 'भारत में लोकतंत्र खतरे में है. हम लोग एक निरंतर दबाव महसूस कर रहे हैं.  विपक्षी नेताओं पर केस किए जा रहे हैं. मेरे ऊपर कई केस किए गए. ऐसे मामलों में केस किए गए, जो बनते ही नहीं. हम अपना बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement