Advertisement

राहुल गांधी का सवाल- जवानों का अपमान क्यों कर रही है सरकार, जमीन क्यों जाने दी जा रही है?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा गुरुवार को राज्यसभा में इसका ऐलान किया गया है. हालांकि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मसले पर एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • चीन विवाद पर राहुल गांधी का हमला
  • हमारी जमीन क्यों जाने दे रही सरकार: राहुल

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में विवाद पर समझौता हो गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा गुरुवार को राज्यसभा में इसका ऐलान किया गया है. हालांकि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मसले पर एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा कि कोई यथास्थिति नहीं होने का मतलब है, ना शांति और ना ही वैसा माहौल. भारत सरकार शहीद जवानों का अपमान क्यों कर रही है और हमारी जमीन को क्यों चीन को दे रही है?

Advertisement


आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से लगातार चीन मामले को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाए गए हैं. राहुल लगातार कहते आए हैं कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया है और सरकार देश से झूठ बोल रही है.

हालांकि, राहुल के आरोपों से इतर गुरुवार को राजनाथ सिंह ने ऐलान किया है कि पूर्वी लद्दाख में अप्रैल 2020 से भारत और चीन के बीच जो विवाद चल रहा था, उसपर अब समझौता हो गया है. इसके मुताबिक, दोनों देशों की सेनाएं पुरानी स्थिति पर वापस लौटेंगी और लगातार बात चलती रहेगी.

रक्षा मंत्री के मुताबिक, चीन की सेनाएं पैंगोंग लेक के फिंगर 8 इलाके में वापस जाएंगी जबकि भारतीय सेना फिंगर 3 पर लौटेगी. साथ ही अप्रैल 2020 के बाद से अबतक दोनों देशों की सेनाओं ने जो निर्माण किया है, उसे भी हटा दिया जाएगा. हालांकि, कुछ वक्त के लिए दोनों ही देश इस इलाके में पेट्रोलिंग नहीं करेंगे.

राहुल गांधी के अलावा विपक्ष के कई नेताओं ने भी रक्षा मंत्री के बयान पर सवाल खड़े किए. कई नेताओं की ओर से कहा गया कि चीन ने किन इलाकों पर कब्जा किया था और अब किन इलाकों से जा रहा है, उनकी विस्तृत जानकारी देश को मिलनी चाहिए. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement