Advertisement

'देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला...' अडानी पर सवाल को लेकर PM मोदी के जवाब पर राहुल गांधी का तंज

अमेरिकी दौरे पर गए पीएम मोदी से पत्रकारों ने सवाल पूछा था कि क्या ट्रंप के साथ मुलाकात के दौरान गौतम अडानी के केस पर कोई चर्चा हुई? इस पर पीएम ने जवाब देते हुए कहा था कि व्यक्तिगत मामलों में हमारे बीच कोई बातचीत नहीं हुई. इसी जवाब को लेकर राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधा है.

राहुल गांधी और पीएम मोदी राहुल गांधी और पीएम मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला किया है. अमेरिका में अडानी समूह को लेकर पीएम मोदी से पूछे गए सवाल को लेकर राहुल गांधी समेत कई विपक्ष दलों ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने अडानी के सवाल पर पीएम मोदी द्वारा दिए गए जवाब पर ही तंज कसा है.       

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका में भी मोदी जी ने अडानी जी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया. राहुल गांधी ने कहा, 'देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला! अमेरिका में भी पीएम मोदी ने अडानी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया! जब मित्र का जेब भरना पीएम मोदी के लिए राष्ट्र निर्माण है, तब रिश्वतखोरी और देश की संपत्ति को लूटना व्यक्तिगत मामला बन जाता है.'

पीएम ने दिया था ये जवाब

आपको बता दें कि अमेरिकी दौरे पर गए पीएम मोदी से पत्रकारों ने सवाल पूछा था कि क्या ट्रंप के साथ मुलाकात के दौरान गौतम अडानी के केस पर कोई चर्चा हुई? इस पर पीएम ने जवाब देते हुए कहा था कि व्यक्तिगत मामलों में हमारे बीच कोई बातचीत नहीं हुई. पीएम मोदी ने कहा था,'हमारे संस्कार और संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम की है. हम पूरे विश्व को अपना एक परिवार मानते हैं. हर भारतीय को मैं अपना मानता हूं. दूसरी बात है कि ऐसे व्यक्तिगत मामलों के लिए दो देशों के मुखिया न मिलते हैं, न बैठते हैं और न बात करते हैं.'

Advertisement

कांग्रेस का पोस्ट

कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, 'अमेरिका में पत्रकार ने नरेंद्र मोदी के परम मित्र अडानी के भ्रष्टाचार से जुड़ा सवाल किया. नरेंद्र मोदी इसे व्यक्तिगत मामला बताते हुए इधर-उधर की बात करने लगे. सवाल सुनते ही चेहरे का रंग उड़ गया. अडानी को लेकर श्रीलंका, केन्या, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और कई देशों में जांच चल रही है, लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अमेरिका में तो भ्रष्टाचार के मामले में वारंट भी जारी हुआ.भर-भरकर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, लेकिन नरेंद्र के लिए ये व्यक्तिगत मामला है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement