Advertisement

'वो खुद पीठ दिखाकर भागे थे...', संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में राहुल के बयान पर बोली BJP

दिल्ली के जंतर मंतर पर विपक्षी इंडिया गठबंधन सदन से 146 सांसदों के निलंबन को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. यहां राहुल ने कहा कि कुछ युवा संसद में घुस आए थे और उन्होंने सफेद धुंआ छोड़ा. ये देखकर बीजेपी के सांसद भाग खड़े हुए थे. उनकी हवा निकल गई थी.

File photo of Congress MP Rahul Gandhi. (PTI photo) File photo of Congress MP Rahul Gandhi. (PTI photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा की सुरक्षा में सेंधमारी मामले को लेकर दावा किया था कि जिस समय सदन में ये घटना हुई, उस समय वहां मौजूद बीजेपी सांसद भाग खड़े हुए थे. उनके इस बयान पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. 

दिल्ली के जंतर मंतर पर विपक्षी इंडिया गठबंधन सदन से 146 सांसदों के निलंबन को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. यहां राहुल ने कहा कि कुछ युवा संसद में घुस आए थे और उन्होंने सफेद धुंआ छोड़ा. ये देखकर बीजेपी के सांसद भाग खड़े हुए. बीजेपी के सभी सांसद भाग गए. उनकी हवा निकल गई.

Advertisement

राहुल गांधी खुद पीठ दिखाकर भागे थे

बीजेपी नेता जगदम्बिका पाल ने राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं. उनका ये बयान बेहद शर्मनाक है. वे सार्वजनिक जीवन में नेता रहने लायक नहीं हैं. संसद में जिस जगह दोनों आरोपी कूदे थे, वहां बीजेपी सांसदों की ही बेंच थी. हम लोगों ने ही उसे पकड़. कांग्रेस के लोग तो नजर भी नहीं आ रहे ते. हम लोग सीना ठोक के खड़े थे. हमने ही सुरक्षागार्डों को पकड़ा था. वहां कांग्रेस का एक भी सांसद नहीं था. राहुल गांधी तो खुद पीठ दिखाकर भाग गए थे. 

पाल ने कहा कि कांग्रेस ने तो इस घटना का राजनीतिकरण कर दिया है. पहली बार कांग्रेस ने सारी मर्यादाएं तोड़ दी हैं. उन्होंने सदन में प्रोटेस्ट किया, स्पीकर का अपमान किया. उन्होंने देश को शर्मसार किया है.

Advertisement

राहुल ने क्या कहा था?

राहुल गांधी ने जंतर मंतर पर कहा था कि कुछ युवा संसद में घुस आए थे और उन्होंने सफेद धुंआ छोड़ा. ये देखकर बीजेपी के सांसद भाग खड़े हुए. बीजेपी के सभी सांसद भाग गए. उनकी हवा निकल गई थी. 

उन्होंने कहा था कि 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई सेंधमारी से कुछ सवाल भी खड़े हो गए हैं कि आखिर घुसपैठियों ने ये ऐसा कदम क्यों उठाया. उन्होंने कहा कि इस घटना में सुरक्षा में सेंध का सवला है लेकिन एक सवाल ये भी है कि उन्होंने इस तरह से विरोध क्यों किया. सवाल दरअशल देश में बेरोजगारी का है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement