Advertisement

'बजट में मिडिल क्लास की छाती और पीठ में छुरा घोंपा गया...', राहुल गांधी ने लोकसभा में टैक्स टेररिज्म का किया जिक्र

Rahul Gandhi in Lok Sabha: राहुल गांधी ने आगे कहा कि इक्कीसवीं सदी में एक नया चक्रव्यूह बनाया गया है, वो भी कमल के आकार का है. जिस चक्रव्यूह में अभिमन्यु को फंसाया गया था, वहीं हिंदुस्तान की जनता के साथ हो रहा है. इस चक्रव्यूह का चिन्ह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी छाती पर लेकर चलते हैं. आज के चक्रव्यूह को 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

लोकसभा में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने किसान, पेपर लीक, 'देश में फैले डर', बजट और टैक्स से जुड़े मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा. राहुल ने बोलते हुए कहा कि देश में डर का माहौल है, यह डर पूरे देश में फैला हुआ है. बीजेपी के अंदर लोग डरे हुए हैं, मंत्री डरे हुए हैं और देश के किसान डरे हुए हैं. राहुल गांधी ने इसके बाद अभिमन्यु से जड़ी प्राचीन घटना का जिक्र करते हुए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हजारों साल पहले हरियाणा में अभिमन्यु को 6 लोगों ने चक्रव्यूह में मारा था. चक्रव्यूह के अंदर डर और हिंसा होती है और अभिमन्यु को उसमें फंसाकर 6 लोगों ने मारा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैंने चक्रव्यूह के बारे में रिसर्च की और पता लगा कि इसका एक दूसरा नाम होता है- पद्मव्यू , जो कमल के फूल के आकार का होता है.

'21वीं सदी में नया चक्रव्यूह...'

राहुल गांधी ने आगे कहा कि इक्कीसवीं सदी में एक नया चक्रव्यूह आया है, वो भी कमल के आकार का है. जिस चक्रव्यूह में अभिमन्यु को फंसाया गया था, वहीं हिंदुस्तान की जनता के साथ हो रहा है. वही हिन्दुस्तान के युवाओं, किसानों, माताओं-बहनों, स्माल और मीडियम बिजनेस के साथ किया जा रहा है. इस चक्रव्यूह का चिन्ह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी छाती पर लेकर चलते हैं. 

महाभारत वाले चक्रव्यूह को 6 लोग द्रोणाचार्य, कर्ण, कृर्पाचार्य, कृ्तवर्मा, अश्वधामा और शकुनी कंट्रोल कर रहे थे और आज भी 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं, जिसमें नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी, मोहन भागवत जी, अजित डोवाल जी, अंबानी और अडानी जी हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'चक्रव्यूह में देश को फंसाया गया...', लोकसभा में बोले राहुल गांधी

'टैक्स टेररिज्म को रोकने के लिए...'

राहुल गांधी ने कहा कि बजट में आपने इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात की और कहा कि इंटर्नशिप प्रोग्राम हिंदुस्तान की पांच सबसे बड़ी कंपनियों में होगा. तो हमारे देश के 99 फीसदी युवा उनको इस प्रोग्राम से कोई फायदा होने वाला नहीं है.

बजट स्पीच का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेपर लीक के बारे में बजट स्पीच के दौरान कुछ नहीं कहा और एजुकेशन सेक्टर के लिए इस बार कम पैसा दिया गया है. युवाओं के लिए पेपर लीक सबसे जरूरी मुद्दा है, उन्होंने इसके बारे में एक शब्द नहीं कहा. आपने एक तरफ पेपरलीक चक्रव्यूह और दूसरी तरफ बेरोजगारी चक्रव्यू बना दिया. बीस साल में शिक्षा पर सबसे कम बजट (2.5 फीसदी) है. टैक्स टेररिज्म को रोकने के लिए बजट में सरकार ने कुछ नहीं दिया. मिडिल क्लास की छाती और पीठ में छुरा घोंपा गया.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "मिडिल क्लास शायद इस बजट से पहले पीएम को सपोर्ट करता था. जब पीएम ने कोविड के वक्त थाली बजवाती थी, तो उन्होंने खूब बजाई थी. उसके बाद पीएम ने उसी मिडिल क्लास से मोबाइल फोन की लाइट जलवाई. अब इस बजट में आपने उसी मिडिल क्लास के पीठ और छाती में एक-एक छुरा मारा. आपने जो इंडेक्सेशन कैंसिल की वो पीठ में छुरा था और कैपिटल गेन्स टैक्स आपने बढ़ाया, वो छाती में छुरा था."

Advertisement

'अग्निवीर का चक्रव्यूह...'

राहुल गांधी ने कहा कि सेना के जवानों को अग्निवीर के चक्रव्यूह में फंसाया गया. इस बजट में अग्निवीरों के पेंशन के लिए एक रुपया नहीं है. आप खुद को देशभक्त कहते हो, लेकिन जवानों की पेंशन के लिए आपने एक रुपया नहीं दिया.

उन्होंने आगे कहा कि आपने किसानों को चक्रव्यू में फंसाया, वो सिर्फ लीगल एमएसपी मांग रहे हैं. उनको बॉर्डर पर रोक दिया गया, आज तक रोड बंद है, आप उनसे बात करने को तैयार नही हैं.

राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा, "जहां भी आपको मौका मिलता है, चक्रव्यूह बना देते होते और हम उसको तोड़ने का काम करते हैं. आप चाहते हो कि हिंदुस्तान छोट-छोटे खांचों में रहे और देश के गरीब लोग सपना नहीं देख पाएं."

इसके बाद राहुल गांधी ने अडानी और अंबानी का नाम लिया, तो लोकसभा स्पीकर ने मना किया. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा, "मैं  उनको 3 और 4 बोल देता हूं. ये दोनों लोग हिंदुस्तान के इन्फ्रास्ट्रक्चर को कंट्रोल करते हैं. अब ये रेलवे में भी जा रहे हैं. इनके पास हिंदुस्तान के धन मोनोपॉली है."

किरेन रिजीजू ने किया पलटवार

राहुल गांधी के द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष में सदन की गरिमा गिराई. आपको इस सदन की कार्यवाही का नियम नहीं मालूम है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement