Advertisement

'अगर देश में सिर्फ अमीर और गरीब, तो पीएम OBC कैसे...', राहुल गांधी ने उठाया जातिगत जनगणना का मुद्दा

शनिवार को राहुल गांधी ने X पर लिखा कि, 'आजकल प्रधानमंत्री कहते हैं देश में सिर्फ दो जातियां हैं - अमीर और गरीब. जब न कोई पिछड़ा है, न कोई दलित है और न कोई आदिवासी, तो फिर इतने सालों तक मोदी जी ने खुद को OBC क्यों कहा? इसलिए अब इधर उधर की बातें नहीं-गिनती होगी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने X पर अपने हैंडल से पोस्ट किया कि, 'अगर देश में सिर्फ दो ही जातियां, अमीर और गरीब तो फिर इतने सालों तक पीएम मोदी ने खुद को OBC क्यों कहा? उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार अपने दिन गिने, जातिगत गिनती हम कराएंगे. राहुल गांधी इस वक्त कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं, जो कि इस वक्त झारखंड में है. 

Advertisement

राहुल गांधी ने X पर लिखा, जातिगत जनगणना हम कराएंगे
शनिवार को राहुल गांधी ने X पर लिखा कि, 'आजकल प्रधानमंत्री कहते हैं देश में सिर्फ दो जातियां हैं - अमीर और गरीब. जब न कोई पिछड़ा है, न कोई दलित है और न कोई आदिवासी, तो फिर इतने सालों तक मोदी जी ने खुद को OBC क्यों कहा? इसलिए अब इधर उधर की बातें नहीं-गिनती होगी. सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाने के लिए…गिनती होगी. कमज़ोरों और वंचितों को मुख्यधारा में लाने के लिए…गिनती होगी. भाजपा सरकार अपने दिन गिने, जातिगत गिनती हम कराएंगे.'

यह भी पढ़िएः वैद्यनाथ धाम में पूजा करने पहुंचे राहुल गांधी, लगने लगे 'मोदी जिंदाबाद' के नारे

देवघर में पूजा करने पहुंचे राहुल गांधी
बता दें कि, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार को झारखंड के देवघर पहुंची. इस दौरान राहुल गांधी देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम में पूजन करने पहुंचे थे. लेकिन यहां उन्हें लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.जानकारी के मुताबिक, शनिवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड के देवघर पहुंची थी. देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में राहुल गांधी को जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा.

Advertisement

राहुल गांधी का झेलना पड़ा विरोध
राहुल गांधी जैसे ही बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कर रहे थे कि, तभी तीर्थ पुरोहितों के द्वारा 'मोदी जिंदाबाद-राहुल गांधी मुर्दाबाद और भारत माता की जय' के नारे लगाए जाने लगे. तीर्थ पुरोहित ने बताया कि राहुल गांधी को महामंत्री पंडा धर्मरक्षणि सभा देवघर के महामंत्री निर्मल झा के साथ अंदर जाना था, लेकिन देवघर पुलिस प्रशासन ने उन्हें राहुल गांधी के साथ जाने से रोक दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement