Advertisement

'भारत के संघीय ढांचे पर हमला', देश में वन नेशन-वन इलेक्शन पर पहली बार बोले राहुल गांधी

केंद्र सरकार ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसको लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे देश के संघीय ढांचे पर हमला बताया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

केंद्र सरकार ने 'एक देश-एक चुनाव' की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा दिया है. कानून मंत्रालय ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है. इस कमेटी के सदस्यों के नामों का भी घोषणा कर दी गई है. मोदी सरकार के इस आइडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.   

Advertisement

तीन बार बन चुकी हैं 'एक देश-एक चुनाव' के लिए कमेटियां, जानिए इसे लागू होने की राह में क्या हैं बाधाएं 

राहुल गांधी ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' आइडिया को देश के संघीय ढांचे पर हमला बताया. कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "इंडिया, जोकि भारत है, यह राज्यों का एक संघ है. 'वन नेशन-वन इलेक्शन' का आइडिया संघ और उसके सभी राज्यों पर हमला है."  

केंद्र सरकार ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को लेकर जो कमेटी बनाई है, उसमें गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आज़ाद, एनके सिंह, सुभाष कश्यप, हरीश सॉल्वे और संजय कोठारी को शामिल किया है. हालांकि इसमें राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को शामिल नहीं करने के विरोध में अधीर रंजन चौधरी ने इस कमेटी से खुद को अलग कर लिया है. 

Advertisement

एक देश-एक चुनाव: कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी का ऐलान, अमित शाह-अधीर रंजन समेत ये 8 लोग शामिल  

18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र  

ये कमेटी एक देश-एक चुनाव को लेकर काम करेगी. सरकार ने इस कमेटी का गठन ऐसे समय में किया, जब इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही है कि संसद के विशेष सत्र में एक देश-एक चुनाव को लेकर बिल लाया जा सकता है. बता दें कि संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा. हालांकि इस स्पेशल सत्र में कौन-से बिल पास कराए जाएंगे, इसको लेकर सरकार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement