Advertisement

राहुल गांधी गोवा से लाए 3 महीने का जैक रसेल टेरियर... ब्रिटिश नस्ल का है डॉग

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गोवा से लौट आए हैं. वह अपने साथ जैक रसेल टेरियर ब्रीड का एक डॉगी भी लाए हैं. डॉग के साथ का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. राहुल गोवा निजी दौरे पर थे. यहां उन्होंने पार्टी विधायकों के साथ डिनर भी किया था.

राहुल गांधी गोवा से लेकर आए जैक रसेल टेरियर राहुल गांधी गोवा से लेकर आए जैक रसेल टेरियर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी निजी दौरे पर गोवा गए हुए थे. वह दिल्ली लौटते वक्त वहां से अपने साथ तीन महीने का जैक रसेल टेरियर नस्ल का एक डॉग लेकर आए हैं. एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी एक डॉग को उठाए हुए हैं. उत्तरी गोवा के म्हापसा में अपने पति स्टैनली ब्रैगेंजा के साथ 'डॉग हाउस' चलाने वाली शिवानी पित्रे ने बताया कि राहुल गांधी दो डॉग्स को पालेंगे. फ्लाइट में एक यात्री अपने साथ केवल एक डॉग ले जा सकता है, इसलिए वह अभी अपने साथ एक डॉग ही ले गए हैं. दूसरे डॉग को बाद में उनके पास भेजा जाएगा. 

Advertisement

'विनम्र और जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं राहुल गांधी'

शिवानी ने कहा कि जब उन्हें जैक रसेल टेरियर्स की उपलब्धता के बारे में पूछताछ करने के लिए पहली बार राहुल गांधी के ऑफिस से फोन आया तो वे बहुत खुश हुईं. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने जैक रसेल टेरियर के बारे में पूछताछ करने के लिए पहले अपने एक प्रतिनिधि को भेजा था, लेकिन वह इसे ले जाने से पहले खुद देखना चाहते थे, इसलिए वह गुरुवार सुबह करीब 9 बजे उत्तरी गोवा के मोपा स्थित मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रास्ते होकर मापुसा पहुंचे.

पित्रे ने बताया कि राहुल गांधी हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले कुछ समय के लिए कैनेल में थे. वह इस दौरान ज्यादातर समय डॉग के साथ खेलने में व्यस्त थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता विनम्र और जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं. जैक रसेल टेरियर इंग्लैंड की ब्रीड है. इसे लोमड़ियों का शिकार करने के लिए तैयार किया गया था.

Advertisement

जेलेंस्की ने इसी ब्रीड के डॉग को किया था सम्मानित

पित्रे ने बताया कि ये हार्डी डॉग्स की एक विशेष नस्ल है, जिनकी देखने और सूंघने की बहुत अच्छी समझ होती है. यह काफी समझदार होते हैं. ये डॉग्स की वही नस्ल है, जिसे हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने पदक प्रदान किया था. जेलेंस्की ने एक औपचारिक समारोह में पैट्रन, एक जैक रसेल टेरियर को पुरस्कृत किया था, जिसने रूसी सेनाओं द्वारा बिछाई गईं बारूदी सुरंगों का सूंघ कर पता लगाने में मदद की थी.

राहुल ने कांग्रेस विधायकों के साथ किया डिनर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2 अगस्त की रात गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे पहुंचे थे. इसके बाद राहुल पणजी में एक होटल में ठहरे था. वह यहां पार्टी के विधायकों और प्रदेश इकाई के प्रमुख अमित पाटकर से मिले थे. इसके बाद उन्होंने राज्य के कांग्रेस विधायकों के साथ भोजन किया था. गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के तीन विधायक हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement