Advertisement

सरकार के अहंकार के चलते जा रही लाखों लोगों की जान, कोरोना संकट पर राहुल का वार

कोरोना संकट के बीच राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि हमें विनम्र होने की जरूरत है, इस वायरस से हो रही क्षति के लिए एक स्पष्ट वैक्सीनेशन रणनीति और इनकम के स्त्रोत की आवश्यकता है. सरकार का अहंकार और सत्य के खिलाफ उसकी दमनकारी नीति के चलते लाखों लोगों की जान जा रही है. 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी  (फाइल फोटो) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST
  • राहुल गांधी ने ट्वीट कर साधा सरकार पर निशाना
  • कहा- अहंकार के चलते जा रही लोगों की जान

देश में कोरोना वायरस हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. आलम ये है कि अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन आदि की भी कमी होने लगी है. कई राज्यों ने तो वैक्सीन की कमी का भी दावा किया है. हालांकि, सरकार का कहना है कि देश में कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. इन सबके बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एकबार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. 

Advertisement

कोरोना संकट के बीच राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि हमें विनम्र होने की जरूरत है, इस वायरस से हो रही क्षति के लिए एक स्पष्ट वैक्सीनेशन रणनीति और इनकम के स्रोत की आवश्यकता है. सरकार का अहंकार और सत्य के खिलाफ उसकी दमनकारी नीति के चलते लाखों लोगों की जान जा रही है. 

राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार कोई भी कदम उठाने के बाद उसे अहंकार की तरह लेती है, कि हमें जो करना था कर दिया. इसी के चलते अब वो कन्फ्यूज हैं कि आगे क्या करें. सरकार की नीतियों के चलते लोग जान गंवा रहे हैं. 

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना संकट के दौर में मोदी सरकार पर गैर BJP शासित राज्यों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों और कांग्रेस के सहयोगी मुख्यमंत्रियों ने कई बार पीएम को पत्र लिख कर जरूरी सामानों की मांग की, लेकिन केंद्र सरकार एकदम चुप्पी साधे हुए है. 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि कई राज्यों में वैक्सीन, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन नहीं हैं. वहीं देखने को मिल रहा है कि कुछ राज्यों को प्राथमिकता के आधार पर ट्रीट किया जा रहा है. ये गलत भावना है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement