Advertisement

सोनिया गांधी और राहुल से मिले संजय राउत, सावरकर को लेकर बयान से नाराज है उद्धव गुट

राहुल गांधी के सावरकर को लेकर बयान से नाराज उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत के सुर नरम पड़े. संजय राउत ने सुबह कहा कि हम साथ हैं और दोपहर में वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिले. तीनों नेताओं की बैठक में क्या कांग्रेस और उद्धव गुट के गिले-शिकवे दूर हो गए?

राहुल गांधी और संजय राउत (फाइल फोटोः पीटीआई) राहुल गांधी और संजय राउत (फाइल फोटोः पीटीआई)
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दो दिन पहले ही समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं को अपने घर डिनर पर बुलाया था. कांग्रेस के साथ महा विकास अघाड़ी में शामिल उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े ने इससे किनारा कर लिया. खड़गे ने इसके अले ही दिन संसद भवन परिसर स्थित अपने कक्ष में विपक्ष की बैठक बुलाई. उद्धव गुट ने इस बैठक से भी किनारा किया.

Advertisement

राहुल गांधी के सावरकर को लेकर बयान से नाराज उद्धव गुट ने कांग्रेस को ये संदेश भी साफ-साफ दे दिया था कि ऐसे बयानों का महाराष्ट्र की जनता करारा जवाब दे सकती है. उद्धव ठाकरे गुट के रुख को देखते हुए राहुल की अयोग्यता पर एकजुट नजर आए विपक्ष की एकता में दरार की तरह देखा जाने लगा था. उद्धव गुट के तेवर नरम पड़े हैं तो वहीं उद्धव गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत के साथ राहुल गांधी और सोनिया गांधी की बैठक भी हुई है.

उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अब कहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे के यहां हुई बैठक में हम नहीं गए थे लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि विपक्षी एकजुटता में दरार पड़ गई है. उन्होंने दावा किया कि विपक्ष एकजुट था और रहेगा. संजय राउत ने कांग्रेस से दूरी के कयासों के बीच कहा है कि हम एक साथ हैं.

Advertisement

उन्होंने ये भी कहा है कि हमारे जो मुद्दे थे, हमने अपनी बात वहां पहुंचा दी है जहां पहुंचानी थी. संजय राउत ने ये भी कहा कि हमें इसका परिणाम भी मिल गया है. उन्होंने साफ कहा कि विपक्षी एकजुटता को हम सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं. संजय राउत के इस बयान के कुछ ही घंटों बाद उनकी यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ संसद भवन में बैठक हुई.

हालांकि, इस बैठक में क्या बातचीत हुई? इस संबंध में अधिक जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. वहीं, दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस सरकार पर लगातार हमला बोल रही है. टीएमसी के सांसदों ने बुधवार को भी संसद भवन परिसर में जुटे और हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.

टीएमसी सांसदों ने संसद भवन परिसर में स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इससे पहले, संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्ष की बैठक भी बुलाई थी. संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement