
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रही है. आज इस फैसले के विरोध में कांग्रेस ने दिल्ली के राजघाट में 'संकल्प सत्याग्रह' किया, जिसमें पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, 'कायर है इस देश का प्रधानमंत्री, लानत है उस पर, लगा दो केस मुझ पर.. लेकिन हकीकत ये है कि इस देश का प्रधानमंत्री कायर है.'
'राहुल को पप्पू बताते हैं'
राहुल गांधी का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा,'ये आदमी आपकी आवाज उठा रहा है, वो कह रहा है कि गरीबों, नौजवानों और महिलाओं को उनका हक दो. जो आपका हक है वो आपके हक में जाना चाहिए. ये राहुल गांधी की बात नहीं है बल्कि पूरे देश की बात है. राहुल गांधी, जो विश्व के दो सबसे बड़े शिक्षण संस्थान हैं, वहां से पढ़कर आए हैं. हॉर्वर्ड और कैम्ब्रिज से उनकी डिग्री है. क्रैम्बिज से उनको इकोनॉमिक्स में मास्टर्स डिग्री, एम. फिल की डिग्री मिली है और आप उसको पप्पू बनाते हैं... डिग्री आपने देखी नहीं, सच्चाई को आपने देखा नहीं और उनको पप्पू बना दिया. फिर पता चला कि ये पप्पू तो यात्रा में निकला और फिर पता चला कि ये तो पप्पू है ही नहीं, बल्कि इसके साथ तो लाखों लोग चल रहे हैं. ये ईमानदार भी है. ये सब बातों को समझता है, ये जनता के बीच जा रहा है. जनता इसके साथ चल रही है. घबरा गए.. राहुल गांधी ने संसद में वो सवाल उठाए जिनका इनके पास जवाब नहीं है.'
'अब सब कुछ बदलने वाला है'
प्रियंका गांधी ने कहा, 'अहंकारी, तानाशाह जब जवाब नहीं दे पाते तो पूरी सत्ता को लेकर जनता को दबाने की कोशिश करते हैं. आपने कभी सोचा है ये पूरी सरकार एक आदमी को बचाने की इतनी कोशिश क्यों कर रही है? इस अडानी में है क्या कि आप इसे देश की सारी संपत्ति दे रहे हैं? ये अडानी है कौन कि इनका नाम सुनते ही आप बौखला जाते हैं? इस देश की परंपरा है, हिंदू धर्म की परंपरा है कि अहंकारी राजा को जनता को जवाब देती है और उसे देश पहचानता है. मेरे परिवार ने मुझे सिखाया है कि ये देश दिल से बोलता है, सच्चाई को पहचानता है. आज वो दिन है जब से सारा कुछ बदलने लगेगा.'
मेरे पिता का हुआ अपमान
इससे पहले प्रियंका गांधी ने कहा, 'मेरे शहीद पिता का अपमान संसद में किया जाता है. शहीद के बेटे का अपमान किया जाता है उन्हें मीर जाफर कहा जाता है. मेरी मां का अपमान किया जाता है. आपके मंत्री कहते हैं कि इनके पिता कौन हैं? आपके प्रधानमंत्री गांधी परिवार के लिए कहते हैं कि ये नेहरू उपनाम का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? आप परिवारवादी कहते हैं तो भगवान राम कौन थे? क्या वो परिवारवादी थे? क्या पांडव परिवारवादी थे? और हमें क्या शर्म आनी चाहिए कि हमारे परिवार के सदस्य इस देश के लिए शहीद हुए?'