Advertisement

'देश के लिए खादी' और राष्ट्रीय ध्वज के लिए चीनी पॉलिएस्टर! राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के हर घर तिरंगा अभियान को लेकर एक बार फिर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि देश के लिए खादी, लेकिन राष्ट्रीय ध्वज के लिए चीनी पॉलिएस्टर! हमेशा की तरह, पीएम के शब्द और काम कभी मेल नहीं खाते. इससे पहले भी विपक्ष के कई नेता इस तरह के आरोप लगाते आए हैं.

राहुल गांधी (File Photo) राहुल गांधी (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश के लिए खादी, लेकिन राष्ट्रीय ध्वज के लिए चीनी पॉलिएस्टर! हमेशा की तरह, पीएम के शब्द और काम कभी मेल नहीं खाते.

दरअसल, कांग्रेस सहित विपक्ष के कई नेता आरोप लगाते रहे हैं कि ‘हर घर तिरंगा' अभियान के लिए चीन से तिरंगे आयात किए गए थे. 'आजादी गौरव पदयात्रा' निकाल रही कांग्रेस के नेता नाना पटोले भी इसे लेकर सवाल उठा चुके हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा जिले में आजादी गौरव पदयात्रा के लिए रैली करने आए नाना पटोले ने कहा था कि अत्याचार और ब्रिटेन के शासन को खत्म करने के लिए हमने लंबी लड़ाई लड़ी थी. कांग्रेस के झंडे के नीचे ही पूरा देश एकजुट था. 

पटोले ने आगे कहा था कि जिनका स्वतंत्रता संग्राम में कोई योगदान नहीं है. वो लोग आज ‘हर घर तिरंगा' अभियान  के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि अभियान के लिए चीन से तिरंगे आयात किए जा रहे हैं, जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है.

पटोले ने आगे कहा कि जिस समय देश आजाद हुआ था, तब सुई तक नहीं बनती थी. लेकिन जवाहरलाल नेहरू के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत प्रगति के शिखर पर पहुंचा. उन्होंने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने भी विकास को गति देकर भारत को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है.

Advertisement

बता दें कि देश ने इस साल आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई है. इसे 'आजादी के अमृत महोत्सव' के तौर पर मनाया गया. इसी के तहत सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया था. इस अभियान में लोगों को अपने घर पर तिरंगा फहराना था. इसके लिए सरकार ने एक खास वेबसाइट भी बनाई थी. हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनकर इस वेबसाइट पर सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा थी. इसके अलावा लोगों ने यहां सेल्फी भी अपलोड की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement