Advertisement

'एमपी-छत्तीसगढ़ में जीत तय, राजस्थान में करीबी मुकाबला', राहुल गांधी ने भरी सियासी हुंकार

राहुल गांधी ने लोकसभा में बीएसपी नेता दानिश अली के खिलाफ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कहा कि बीजेपी जातीय जनगणना की मांग से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी रणनीति अपनाती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करेगी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगामी विधानसभा चुनावों में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जीत रही है, शायद तेलंगाना भी जीत रही है और राजस्थान में बहुत करीबी मुकाबला है. पार्टी को विश्वास है कि वहां भी जीत होगी. 

राहुल गांधी ने लोकसभा में बीएसपी नेता दानिश अली के खिलाफ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की अपमानजनक टिप्पणी पर विवाद का भी जिक्र किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जातीय जनगणना की मांग से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी रणनीति अपनाती है. उन्होंने जोर देकर कहा, विपक्ष एकसाथ काम कर रहा है और बीजेपी 2024 के चुनावों को लेकर आश्चर्यचकित है.  

Advertisement

एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि 'एक देश-एक चुनाव' के विचार का उद्देश्य लोगों के वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाना है. उन्होंने जोर देकर कहा, ''यह भाजपा की ध्यान भटकाने वाली रणनीतियों में से एक है.'' 

राहुल ने कहा, भारत में मुख्य मुद्दे कंसंट्रेशन ऑफ वेल्थ, धन वितरण में असमानता, बड़े पैमाने पर बेरोजगारी, निचली जाति-ओबसी और आदिवासी समुदायों के प्रति अन्याय और महंगाई हैं. 

उन्होंने कहा कि बीजेपी इन मुख्य मुद्दों का मुकाबला नहीं कर सकती है तो आइए श्री बिधूड़ी को आगे कर बयान दिलाया जाए. आइए एकसाथ मिलें और एकसाथ चुनाव कराएं. आइए इंडिया का नाम बदलें. यह सब ध्यान भटकाने वाला है. हम ये जानते हैं, हम इसे समझें और हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे.  

हारने का सवाल ही नहीं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने जोर देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी का किसी भी राज्य में जीत न पाना, सवाल ही नहीं है. बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं.   

Advertisement

राज्य चुनावों में पार्टी की जीत को लेकर पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, "मैं कहूंगा, अभी हम शायद तेलंगाना जीत रहे हैं, हम निश्चित रूप से मध्य प्रदेश जीत रहे हैं, हम निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ जीत रहे हैं. राजस्थान, हम बहुत करीब हैं और हमें लगता है कि हम जीतने में सक्षम होंगे. ऐसा लग भी रहा है और बीजेपी भी अंदरूनी तौर पर यही कह रही है." 

कर्नाटक से सीखा महत्वपूर्ण सबक: राहुल

वायनाड़ सांसद ने कहा, कांग्रेस ने कर्नाटक में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सबक सीखा कि भाजपा ध्यान भटकाकर और हमें अपना नैरेटिव सेट करने की अनुमति नहीं देकर चुनाव जीतती है और इसलिए हमने अपनी पार्टी का नैरेटिव बनाते हुए चुनाव लड़ा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "आज आप जो देख रहे हैं, ये सज्जन श्री बिधूड़ी और फिर अचानक श्री निशिकांत दुबे, यह सब बीजेपी जाति जनगणना के विचार से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. वे जानते हैं कि जाति जनगणना एक मौलिक चीज है, जो देश की जनता चाहती है और वे इस पर चर्चा नहीं चाहते हैं." 

उन्होंने कहा, "हर बार जब हम कोई बात रखते हैं, तो वे हमारा ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं और हमने अब सीख लिया है कि इससे कैसे निपटना है."  हमने कर्नाटक में क्या किया, हमने राज्य के लिए एक क्लीयर विजन दिया. यह सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम है, जिसे हम आपके लिए स्थापित करने जा रहे हैं, उसके बाद हम नैरेटिव सेट करते हैं.  

Advertisement

तेलंगाना में नैरेटिव से बीजेपी बाहर: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, यदि आप तेलंगाना चुनावों को देखें तो हम नैरेटिव सेट कर रहे हैं. बीजेपी नैरेटिव में है ही नहीं, वो जा चुकी है. बीजेपी का सफाया हो गया है वह तेलंगाना में खत्म हो गई है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावों से पहले वहां के नैरेटिव पर कंट्रोल कर रही है.  

उन्होंने कहा, "अगर आप राजस्थान में लोगों से बात करेंगे कि सत्ता विरोधी लहर का मुद्दा क्या है, तो वे आपको बताएंगे कि उन्हें सरकार पसंद है." 

राहुल ने कहा, "हम ऐसी स्थिति में बदलाव कर रहे हैं जहां बीजेपी मीडिया को नियंत्रित करती है. ऐसा मत सोचिए कि विपक्ष तालमेल बैठाने में सक्षम नहीं है. हम एकसाथ काम कर रहे हैं. हम भारत की 60 प्रतिशत आबादी हैं. बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले आश्चर्यचकित है."  

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि महिला आरक्षण विधेयक ''कल सुबह'' लागू किया जा सकता है और बस इतना कहना है कि लोकसभा और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित की जाएंगी. उन्होंने तर्क दिया कि महिला आरक्षण और जनगणना या महिला आरक्षण और परिसीमन के बीच कोई संबंध नहीं है. राहुल ने यह भी दावा किया कि अडानी मामले पर फाइनेंशियल टाइम्स जैसे समाचार पत्रों में मीडिया रिपोर्टों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार एक विशेष सत्र का विचार लेकर आई. 

Advertisement

उन्होंने कहा, "पहली चीज जो वे करने की योजना बना रहे थे, वह इंडिया को भारत में बदलना था... लेकिन भारी विरोध हुआ, उन्हें एहसास हुआ कि लोगों को यह पसंद नहीं आएगा, इसलिए इसे बैकग्राउंड में रख दिया और इसे लेकर आए." 

उन्होंने कहा, सरकार कह रही है कि महिलाओं को इस बिल का लाभ 10 साल बाद मिलेगा, लेकिन कांग्रेस इसे अभी चाहती है. बातचीत के दौरान, गांधी ने अपनी हालिया लद्दाख यात्रा के बारे में भी बात की, जिसके दौरान उन्होंने मोटरसाइकिल पर केंद्र शासित प्रदेश का दौरा किया. 

भारत जोड़ो यात्रा पर भी बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि इससे उन्हें भारत जोड़ो यात्रा को एक अलग तरीके से जारी रखने की अनुमति मिली. कांग्रेस नेता ने अपनी चार हजार किमी से अधिक की कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मीडिया पर कब्जा कर लिया, इसलिए देश की जनता से संवाद करने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया. राहुल ने कहा कि मेरा यूट्यूब चैनल, ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया गया था. इसलिए यात्रा हमारे लिए बहुत जरूरी थी. विपक्ष चाहे कुछ भी कहे राष्ट्रीय मीडिया में उसे बिना तोड़-मरोड़कर पेश नहीं किया जाता था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement