Advertisement

कोरोना के नए वैरिएंट मिलने से चिंता, राहुल का ट्वीट- घोर लापरवाही बरत रही केंद्र सरकार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कोरोना वायरस के मसले पर भारत सरकार पर निशाना साधा है. देश में दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील के कोरोना वैरिएंट की एंट्री हुई है, जिसपर राहुल ने ट्वीट किया कि सरकार अभी भी लापरवाही बरत रही है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साधा निशाना (PTI) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साधा निशाना (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST
  • देश में कोरोना के नए वैरिएंट की एंट्री
  • राहुल का ट्वीट- लापरवाही बरत रही सरकार

भारत में कोरोना वायरस के दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के वैरिएंट की एंट्री हो गई है, जिसके बाद एक बार फिर सतर्कता बढ़ने लगी है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

इंडिया टुडे की एक खबर को ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत सरकार कोरोना के मामले में घोर लापरवाही बरत रही है और अतिआत्मविश्वास दिखा रही है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि ये अभी खत्म नहीं हुआ है.

Advertisement


आपको बता दें कि बीते दिन ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत में साउथ अफ्रीका, ब्राजील कोरोना वैरिएंट की एंट्री हो गई है. अभी भारत में दक्षिण अफ्रीका वैरिएंट के चार और ब्राजील वैरिएंट का एक केस मिल चुके हैं.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से वक्त-वक्त पर कोरोना संकट को लेकर केंद्र सरकार को घेरा जा रहा है. वो चाहे वैक्सीनसेन का काम हो, लॉकडाउन के वक्त नियमों की बात हो या फिर केंद्र और राज्यों के बीच तालमेल की बात हो, राहुल गांधी के निशाने पर मोदी सरकार रही है.

अगर कोराना वायरस संकट की बात करें तो ताजा वैरिएंट दक्षिण राज्यों में मिले हैं. बता दें कि इससे पहले भारत में कोरोना का यूके वैरिएंट भी मिल चुका था, हालांकि उसपर भी लगातार काबू पाने और ट्रैकिंग का काम जारी रहा है.

अब दक्षिण अफ्रीका-ब्राजील का वैरिएंट मिलने के बाद कर्नाटक में सख्ती को बढ़ा दिया गया है. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अफ्रीका-ब्राजील से आने वाले लोगों का RT-PCR टेस्ट होना अब अनिवार्य है. साथ ही अगर कोई पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे 14 दिन क्वारनटीन में रहना होगा और उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement