Advertisement

Chhath Special Trains: छठ से पहले दिल्ली-बिहार के बीच चलेंगी राजधानी और वंदे भारत स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

Indian Railways: पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी त्योहार के अवसर पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. आइए जानते हैं दिल्ली और पटना के बीच कौन सी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

Chhath Special Trains (File Photo) Chhath Special Trains (File Photo)
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 31 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और ट्रेनों में काफी भीड़ हो रही है. विशेष रूप से बिहार से बाहर रहने वाले लोग दिवाली और छठ पूजा में शामिल होने के लिए अपने शहर आते हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे अलग-अलग रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलाता है. इसी क्रम में  रेलवे द्वारा नई दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत स्पेशल और राजधानी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी त्योहार के अवसर पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना और नई दिल्ली के बीच गाड़ी संख्या 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा.

यहां देखें डिटेल और पूरा शेड्यूल:

गाड़ी संख्या 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस- गाड़ी संख्या 02252 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 11, 14 एवं 16 नवम्बर, 2023 को 07.25 बजे खुलकर 12.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 14.08 बजे प्रयागराज, 15.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 17.15 बजे बक्सर एवं 18.08 बजे आरा रुकते हुए उसी दिन 19.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

Advertisement

वहीं, वापसी में गाड़ी सं. 02251 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 12, 15 एवं 17 नवम्बर, 2023 को पटना से 07.30 बजे खुलकर, 08.28 बजे आरा, 09.28 बजे बक्सर, 10.28 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12.10 बजे प्रयागराज एवं 14.18 बजे कानपुर सेंट्रल रुकते हुए उसी दिन 19.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वंदे भारत के 16 कोच होंगे.

गाड़ी संख्या 02249/ 02250 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस- गाड़ी संख्या 02250 नई दिल्ली-पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से 10, 13, 15 एवं 17 नवम्बर, 2023 को 19.10 बजे खुलकर 00.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज एवं 04.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 05.45 बजे बक्सर एवं 06.35 बजे आरा रुकते हुए 07.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 02249 पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पटना से दिनांक 11, 14, 16 एवं 18 नवम्बर, 2023 को पटना से 09.00 बजे खुलकर, 09.40 बजे आरा, 10.30 बजे बक्सर, 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 13.37 बजे प्रयागराज एवं 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल रुकते हुए उसी दिन 21.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस राजधानी स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 07 कोच एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 10 कोच होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement