Advertisement

बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर सख्ती, रेलवे ने वसूले 158.28 करोड़ रुपये

बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से पश्चिम रेलवे ने पिछले एक साल में करोड़ों रुपए दंड के रूप में वसूले हैं. राजकोट मंडल के टिकट निरीक्षक, फ्लाइंग स्कॉट और अहमदाबाद मंडल की महिला टिकट निरीक्षक ने सख्ति दिखाते हुए पैसे लिए हैं.

Railway ticket checker Railway ticket checker
पारस दामा
  • मुंबई,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

बिना टिकट यात्रा करने वालों यात्रियों को लेकर रेलवे लगातार सख्ती बरत रहा है. पश्चिम रेलवे ने इस साल बिना टिकट वाले यात्रियों से दंड में 158.28 करोड़ रुपये तक वसूल कर लिए हैं. साल 2022 से फरवरी 2023 की अवधि के दौरान ऐसे 23.70 लाख मामलों दर्ज किए गए थे. इनसे वसूली गई रकम पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 68.01% अधिक है.

Advertisement

रेल यात्रा देश में लोगों के लिए सब से सहूलियत, किफ़ायती और आरामदायक परिवहन का साधन माना जाता है. ऐसे में प्रति दिन लाखों लोग रेल से यात्रा करते हैं और अपनी मंज़िलों तक पहुचते हैं. रेल यात्रा देश में सब से किफ़ायती मानी जाती है मगर प्रति दिन हज़ारों लोग बिना टिकट रेल यात्रा करते हुए पकड़े जाते हैं. ऐसे में टिकट चेकिंग स्टाफ का किरदार काफ़ी महत्वपूर्ण हो जाता है. कुछ लोग फ्लाइंग की नजर में आ जाते हैं लेकिन अभी भी रोजाना कई यात्री बिना टिकट के ट्रेन में सफर कर रहे हें.

दो टिकट चेकिंग स्टाफ ने बिना टिकट/अनियमित यात्रियों से वसूले एक-एक करोड़ रुपये 

राजकोट मंडल के ही फ्लाइंग स्क्वायड के दो टिकट जांचकर्ता स्‍टाफ और टिकट निरक्षक के. डी. ओझा ने  यात्रियों से 1.13 करोड़ रुपए की राशि वसूली है. राजकोट मंडल के उप मुख्य टिकट निरीक्षक (Dy. CTI) के. डी. ओझा और चर्च गेट के फ्लाइंग स्क्वायड के उप मुख्य टिकट निरीक्षक श्री जाहिद कुरैशी ने उचित टिकट के बिना यात्रा करने वाले और बिना बुक किए सामान ले जाने वाले यात्रियों से जुर्माने के रूप में एक-एक करोड़ रुपये से अधिक राजस्‍व वसूला है. के. डी. ओझा वर्ष 2022-23 में इस साल फरवरी 2023 तक 14,928 मामलों से 1.13 करोड़ रुपये का राजस्‍व जुर्माने के रूप में ले चुके हैं.

Advertisement
Ticket Checkers

चर्चगेट के फ्लाइंग स्क्वायड में कार्यरत उप मुख्य टिकट निरीक्षक जाहिद कुरैशी ने जनवरी से दिसंबर, 2022 तक 13,116 मामलों का पता लगाने के साथ 1.06 करोड़ रुपये का राजस्‍व जुर्माने के रूप में लिया है. अहमदाबाद मंडल के वरिष्‍ठ टिकट परीक्षक (Sr. TE) अजमेर सिंह ने भी 17,806 मामलों से 93.47 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए हैं.

महिला टिकट निरीक्षक ने बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों को लिया हत्थे

पश्चिम रेलवे की महिला टिकट चेकिंग स्‍टाफ इस क्षेत्र में अपने पुरुष समकक्षों से बहुत पीछे नहीं हैं. अहमदाबाद मंडल की उप मुख्य टिकट निरीक्षक शैल तिवारी फरवरी, 2023 तक 7,293 मामलों का पता लगाकर 54.70 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूल करने वाली पश्चिम रेलवे की शीर्ष महिला कर्मचारी बनी हैं.

गीताबेन ने वसूले 51.19 लाख रुपये

चर्च गेट के फ्लाइंग स्क्वाड में कार्यरत मुख्य टिकट निरीक्षक गीताबेन वसावा ने 7,085 मामलों से 51.19 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए हैं. पश्चिम रेलवे ने अप्रैल, 2022 से फरवरी, 2023 की अवधि के दौरान कुल दर्ज 23.70 लाख मामलों से टिकट जांच राजस्व के रूप में 158.28 करोड़ रुपये अर्जित किए हैं, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 68.01% अधिक हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement