Advertisement

स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया, AI कैमरों का इस्तेमाल... भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने बनाया New प्लान

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत रेलवे की तरफ से देशभर के रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा. साथ ही अधिकारियों को भीड़ मैनेजमेंट के लिए जागरूक किया जाएगा और टेक्नोलॉजी की भी मदद ली जाएगी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत देश के सभी स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा. इस वक्त पूरे देश में करीब 60 स्टेशन ऐसे हैं, जहां हमेशा भीड़ रहती है. इसी को देखते हुए सरकार अब भीड़ प्रबंधन और इमरजेंसी के लिए एआई और अन्य तकनीक का इस्तेमाल करेगी.

जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे की तरफ से रेलवे स्टेशनों पर समस्याओं की पहचान करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसमें रेलवे यात्रियों, कुलियों, दुकानदारों से राय लिया जाएगा. यह अभियान 6 महीने के लिए चलाया जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भगदड़ के बाद बड़ा फैसला, 26 फरवरी तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काउंटर से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद

प्लेटफॉर्म पर बनेंगे होल्डिंग एरिया

रेलवे स्टेशनों पर सुधार के तहत भीड़ नियंत्रण के लिए स्थायी होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे. भीड़ की निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी का बेहतर उपयोग किया जाएगा. खासकर जब ट्रेन देरी से चलेंगी या फिर प्लेटफॉर्म पर देरी से लगेगी. इसके तहत स्थानीय अधिकारियों को जागरूक किया जाएगा और इमरजेंसी से निपटने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

प्रयागराज से जुड़े 35 प्रमुख स्टेशनों की होगी निगरानी

भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों की खास निगरानी रखी जाएगी. इसी क्रम में प्रयागराज से जुड़े 35 प्रमुख स्टेशनों की निगरानी सेंट्रल रेलवे वॉर रूम द्वारा की जाएगी. रेलवे के डाटा के अनुसार अकेले दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पिछले कुछ वर्षों में 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए.

Advertisement

पिछले दो वर्षों में 21 अंडरपास भी बनाए गए. कुंभ के 90% श्रद्धालु चार राज्यों में 300 किलोमीटर के दायरे से यात्रा करते हैं, जिसके कारण संबंधित स्टेशनों पर विशेष निगरानी के प्रयास किए जा रहे हैं. रेलवे की तरफ से फुट ओवरब्रिज और सीढ़ी लैंडिंग क्षेत्रों पर बैठे लोगों की निगरानी के लिए भी खास कैमरे लगाए गए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement