Advertisement

यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने रद्द कीं ये ट्रेनें, इस हफ्ते कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

Indian Railway News: भारतीय रेलवे (Indian Railway) के मुताबिक, किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के कारण उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत चलने वाली पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) की कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. वहीं, सोनपुर मंडल में रेलवे लाइन पर इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिसकी वजह से भी कई गाड़ियां रद्द रहेंगी.

Indian Railway Trains Latest News Today 22 December 2021 Indian Railway Trains Latest News Today 22 December 2021
उदय गुप्ता/जहांगीर आलम
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST
  • रेल रोको आंदोलन के चलते कई ट्रेनें हुईं रद्द
  • इंटरलॉकिंग कार्य के चलते डायवर्ट कई ट्रेनें
  • रेलवे ने ट्वीट के जरिए दी ट्रेनों की जानकारी

IRCTC Trains List Update: पंजाब में किसान रोजगार, कर्जमाफी, नौकरी समेत कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Andolan) की वजह से कई ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है, जबकि रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया है. किसान आंदोलन (Farmers Protest) के कारण फिरोजपुर मंडल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. 

Advertisement

भारतीय रेलवे (Indian Railway) के मुताबिक, किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के कारण उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत चलने वाली पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) की कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. वहीं, सोनपुर मंडल में रेलवे लाइन पर इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिसकी वजह से भी कई गाड़ियां रद्द रहेंगी. जबकि कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. 

Cancelled Trains List: पूरी तरह रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

> ट्रेन नंबर 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 22 दिसंबर को रद्द रहेगी.
> कोलकाता से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 23 दिसंबर को कैंसिल रहेगी.

आंशिक रूप से समाप्त/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
> जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13152 जममूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 22 दिसंबर को सहारनपुर से शुरू होगी.
> अमृतसर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 22 दिसंबर को नई दिल्ली से आंशिक प्रारंभ होगी.

Advertisement

Trains cancelled: प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ये ट्रेनें रद्द
> ट्रेन नंबर 03315 कटिहार-समस्तीपुर का परिचालन 24 से 28 दिसंबर तक रद्द रहेगा.
> ट्रेन नंबर 03316 समस्तीपुर-कटिहार का परिचालन 24 से 28 दिसंबर तक रद्द रहेगा.
> ट्रेन नंबर 05263 कटिहार-समस्तीपुर का परिचालन 26 से 28 दिसंबर तक रद्द रहेगा.
> ट्रेन नंबर 05264 समस्तीपुर-कटिहार का परिचालन 26 से 28 दिसंबर तक रद्द रहेगा.
> ट्रेन नंबर 05275 सहरसा-समस्तीपुर का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगा.
> ट्रेन नंबर 05276 समस्तीपुर-सहरसा का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगा.
> ट्रेन नंबर 05291 सहरसा-समस्तीपुर का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगा.
> ट्रेन नंबर 05292 समस्तीपुर-सहरसा का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगा.
> ट्रेन नंबर 05277 सहरसा-समस्तीपुर का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगा.
> ट्रेन नंबर 05278 समस्तीपुर-सहरसा का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगा.
> ट्रेन नंबर 15713 कटिहार-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 24 दिसंबर को रद्द रहेगा.
> ट्रेन नंबर 15714 पटना-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन 24 दिसंबर को रद्द रहेगा.
> ट्रेन नंबर 15.28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन 25 दिसंबर को रद्द रहेगा.
> ट्रेन नंबर 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस का परिचालन 26 दिसंबर को रद्द रहेगा.
> ट्रेन नंबर 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस का परिचालन 24 दिसंबर को रद्द रहेगा.
> ट्रेन नंबर 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन 23 दिसंबर को रद्द रहेगा.
> ट्रेन नंबर 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार एक्सप्रेस का परिचालन 25 दिसंबर को रद्द रहेगा.
> ट्रेन नंबर 13163 सियालदह-सहरसा एक्सप्रेस का परिचालन 25 दिसंबर को रद्द रहेगा.
> ट्रेन नंबर13164 सहरसा-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन 26 दिसंबर को रद्द रहेगा.
> ट्रेन नंबर 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का परिचालन 25 दिसंबर को रद्द रहेगा.
> ट्रेन नंबर 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का परिचालन 24 दिसंबर को रद्द रहेगा.

Advertisement


Trains Route Diverted: परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
> 25 दिसंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर-पटना-मोकामा-किउल-मालदा टाउन के रास्ते जाएगी. इस दिन यह ट्रेन पाटलिपुत्र के बदले पटना स्टेशन पर रुकेगी.
>ट्रेन नंबर 19601 उयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 25 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग वाया खगड़िया-मानसी-सहरसा- पूर्णिया-कटिहार के रास्ते चलेगी.
> 25 दिसंबर को नाहरलगुन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 22411 नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-पूर्णिया-सहरसा-मानसी के रास्ते चलेगी.
> 24 दिसंबर को ओखा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मोकामा-किउल-मालदा टाउन के रास्ते जाएगी.
> 26 दिसंबर को किशनगंज से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मालदा टाउन-किउल-पटना-पाटलिपुत्र-परमानंदपुर के रास्ते चलेगी.


बिलासपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पटना-बिलासपुर ट्रेन रद्द 
बिलासपुर मंडल में 24 से 30 दिसंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण बिलासपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा. इसी तरह 26 दिसंबर को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement