Advertisement

दिल्ली में G-20 के चलते 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, रेलवे ने कई ट्रेनों को किया डायवर्ट, देखें लिस्ट

Indian Railways: दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन के लिए जहां एक तरफ दिल्ली को सजाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ राजधानी की सुरक्षा भी बढ़ाई जा रही है. इसी के चलते रेलवे ने दिल्ली आने वाले 207 ट्रेनों को कैंसिल किया है.

Trains Cancelled Due to G-20 Summit Trains Cancelled Due to G-20 Summit
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

G-20 Summit In Delhi: भारत जी-20 के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. इस सम्मेलन के लिए जहां एक तरफ दिल्ली को सजाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ राजधानी की सुरक्षा भी बढ़ाई जा रही है. 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन होने जा रहा है. इसकी तैयारियां काफी जोरों पर चल रही हैं. जी-20 सम्मेलन के चलते सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी के चलते रेलवे ने दिल्ली आने वाले कई ट्रेनों को कैंसिल किया है.

Advertisement

ऐसे में अगर आप भी इन दिनों नई दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों से कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार ट्रेन से संबंधित अपडेट जरूर चेक कर लें. उत्तर रेलवे ने जिन ट्रेनों को कैंसिल किया है, उनकी जानकारी शेयर की है. इन ट्रेनों में ताज एक्सप्रेस, सिरसा एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत तमाम ट्रेनें शामिल हैं.

आइए देखते हैं कौन-सी ट्रेनें कैंसिल रहेंगी...

Cancelled Trains List

नॉर्थन रेलवे के मुताबिक, नई दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 9, 10 और 11 सितंबर को कुल 207 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं. वहीं, 36 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट करने का फैसला किया गया है.

Trains List Update

उत्तर रेलवे (Northern Railway) के मुताबिक, जी- 20 के दौरान 36 ट्रेनों को शोर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. जी-20 की बैठक की वजह से इन ट्रेनों को नई दिल्ली से पहले यानी गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, आदर्श नगर, ओखला साहिबाबाद जैसे स्टेशनों पर ही टर्मिनेट किया जाएगा.

Advertisement
Terminated Trains List

दिल्ली में सुरक्षा के सख्त इंतजाम
जी-20 सम्मेलन के चलते दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. आयोजन स्थलों को फुलप्रूफ बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां अपनी रणनीति बना रही हैं. इसके लिए सुरक्षा बल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉड्यूल का इस्तेमाल कर रही हैं. वहीं, दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस की भी तैयारियां पूरी हैं.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वास्तविक समय के ट्रैफिक अपडेट के लिए अपनी जी-20 वर्चुअल हेल्प डेस्क बनाई है. इसका काम जी-20 शिखर सम्मेलन और हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशनों, आईएसबीटी आदि से आने-जाने के लिए मार्गों का सुझाव देना होगा. 

कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्ट
राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट को लेकर चल रही तैयारियों के बीच आज (रविवार) को भी पुलिस की फुल ड्रेस रिहर्सल होनी है. इसलिए आज यानी 3 सितंबर को कई रास्तों पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है. हालांकि, लोगों को परेशानी से बचाने के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसके अलावा पुलिस ने लोगों से मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने का अनुरोध भी किया है.

दिल्ली के इन होटलों में रुकेंगे G-20 में आ रहे विदेशी मेहमान, देखें तस्वीरें
 

रविवार, 3 सितंबर के लिए जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, पुलिस आज के दिन तीन रिहर्सल करेगी, जिसका समय सुबह 8 बजे से 9 बजे तक, 9.30 बजे से 10.30 बजे तक और दोपहर 12.30 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. 

Advertisement

इन रास्तों से गुजरने पर रहेगा प्रतिबंध
सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, सरदार पटेल मार्ग-कौटिल्य मार्ग, गोल मेथी चौराहा, मानसिंह रोड चौराहा, सी-हेक्सागन, मथुरा रोड, जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग, भैरों मार्ग-रिंग रोड, जनपथ-कर्तव्यपथ, बाराखंभा रोड रेड लाइट, टॉल्स्टॉय मार्ग और विवेकानंद मार्ग और सत्या मार्ग शांतिपथ गोल चक्कर पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.

इन चीजों पर पाबंदी
दिल्ली सरकार ने 08, 09 और 10 सितंबर को स्कूलों और सरकारी दफ्तरों की छुट्टी का ऐलान किया है. वहीं, दिल्ली में ड्रोन, पैराग्लाइडर्स, हैंड ग्लाइडर्स, हॉट एयर बैलून, रिमोट से चलने वाले छोटे एयरक्राफ्ट्स पर भी जी-20 मीटिंग के दौरान इन चीजों पर पाबंदी होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement