Advertisement

Western Railways: बिहार-बंगाल के इन रूट्स पर पश्चिम रेलवे चला रहा समर स्‍पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इसी क्रम में पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर 4 जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 

Indian Railways Indian Railways
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं और इसके साथ ही शादी विवाह का सीजन भी चल रहा है. ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है, जिसके चलते लोगों को सफर करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इसी क्रम में पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर 4 जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 

Advertisement

ट्रेन संख्‍या 09191/09192 बांद्रा टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल (02 फेरे)
ट्रेन संख्‍या 09191 बांद्रा टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल मंगलवार, 30 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 16.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09192 दरभंगा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शुक्रवार, 03 मई को 15.00 बजे दरभंगा से प्रस्थान करेगी और रविवार को 14.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, भेस्तान, चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी और समस्‍तीपुर स्‍टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन संख्या 09191 का पालघर और बोईसर स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

ट्रेन संख्‍या 09193/09194 सूरत-जयनगर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन (02 फेरे)
ट्रेन संख्‍या 09193 सूरत-जयनगर मंगलवार, 30 अप्रैल को सूरत से 20.30 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 17.35 बजे जयनगर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09194 जयनगर-उज्जैन स्पेशल गुरुवार, 02 मई 2024 को जयनगर से 21.30 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 06.30 बजे उज्जैन पहुंचेगी.

Advertisement

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्‍तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्‍टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन संख्या 09193 का उधना, चलथान, बारडोली, नंदुरबार भुसावल, खंडवा, इटारसी और रानी कमलापति स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा तथा  ट्रेन संख्या 09194 का संत हिरदाराम नगर स्‍टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

ट्रेन संख्‍या 09449/09450 गांधीधाम-हावड़ा स्पेशल (02 फेरे)
ट्रेन संख्या 09449 गांधीधाम-हावड़ा स्पेशल मंगलवार, 30 अप्रैल को गांधीधाम से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 04.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09450 हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल शुक्रवार, 03 मई को 20.00 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी और रविवार को 23.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी.

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सामाख्‍याली, ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, कोडरमा, धनबाद और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

ट्रेन संख्‍या 09555/09556 वेरावल-सालारपुर स्पेशल (02 फेरे)
ट्रेन संख्या 09555 वेरावल-सालारपुर स्पेशल मंगलवार, 30 अप्रैल को वेरावल से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 10.30 बजे सालारपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09556 सालारपुर-वेरावल स्पेशल गुरुवार, 02 मई को सालारपुर से 13.30 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 04.20 बजे वेरावल पहुंचेगी.

Advertisement

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जूनागढ़, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, चांदलोडिया बी, महेसाणा, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, रूरा, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

ट्रेन संख्या 09191, 09193, 09449 एवं 09555 की बुकिंग 30 अप्रैल से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी. यात्रियों के लिए ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर उपलब्ध हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement