Advertisement

सड़कें बनीं दरिया, डूबे मकान... दिल्ली-गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर के लिए आफत बनी बरसात

Delhi-NCR Rain Today: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण सड़कों से लेकर फुटपाथ और घर के हिस्से तक पानी ही पानी दिखाई दिया. सड़कों पर लबालब पानी के बीच गाड़ियों की रफ्तार भी थम गई. दिल्ली से सटा हाईटेक शहर गुरुग्राम भी चंद घंटों की बारिश में बेहाल हो गया है.

Waterlogged Due to Heavy Rain in Delhi-NCR Waterlogged Due to Heavy Rain in Delhi-NCR
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST
  • दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण जलभराव
  • मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Today Delhi-NCR Rain Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में आज (बुधवार) भारी बारिश होने से निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है. जलभराव (Waterlogged) के कारण दिल्ली से लेकर गुरुग्राम तक शहर के कई हिस्सों में यातायात बाधित हुआ.

सिग्नेचर टावर, महाराणा प्रताप चौक, सेक्टर 4, सेक्टर 10, सेक्टर 37, सेक्टर 40 जैसे इलाको में जलभराव (Waterlogged) की समस्या से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार सुस्त पड़ी तो लंबा जाम लगा. भारी बारिश (Heavy Rainfall) के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया और आईटीओ, आईपी एस्टेट पुल के पास रिंग रोड, धौला कुआं और रोहतक रोड पर भारी यातायात जाम (Traffic Jam) लग गया.

Advertisement
Traffic Jam Due to Heavy Rain

भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण सड़कों से लेकर फुटपाथ और घर के हिस्से तक पानी ही पानी दिखाई दिया. सड़कों पर लबालब पानी के बीच गाड़ियों की रफ्तार भी थम गई. दिल्ली से सटा हाईटेक शहर गुरुग्राम भी चंद घंटों की बारिश बेहाल हो गया है. गुरुग्राम के कई इलाकों में भी बारिश के कारण भारी जलभराव (Waterlogged) से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.  

दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) ने भारी जलभराव (Waterlogged) के कारण प्रताप नगर की ओर जाने वाले आजाद मार्केट सबवे पर यातायात बाधित होने को लेकर एडवाइजरी जारी की. साथ ही ट्वीट के जरिए जलभराव की जानकारी देते हुए ऐसे रास्तों से ना जाने की सलाह भी दी. 

बारिश के बाद प्रहलादपुर अंडरपास में 5-6 फीट पानी भरने से अंडरपास में आवाजाही बंद की गई है. इसके अलावा मिंटो रोड समेत राजधानी दिल्ली के कई अंडरपास भारी बारिश में हमेशा जलभराव के कारण प्रभावित होते हैं.

Advertisement
waterlogged in Delhi Underpass

कोठी में भरा 5 फीट तक पानी, लाखों का नुकसान

साकेत के समीप सैनिक फार्म की एक कोठी में दो से पांच फीट तक पानी जमा हो गया जिससे लाखों रुपये के सामान का नुकसान हुआ है. भारी बारिश के बाद नाले से ओवरफ्लो हो रहा था जिसकी वजह से कोठी में गंदा पानी घुस गया और जमा हो गया. पीड़ित के मुताबिक सोफे, बेड, डिजाइनिंग फर्नीचर, किचेन, बेडरूम में रखे सामान के साथ ही बाहर खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. पीड़ित का आरोप है कि 21 अगस्त से ही नाला जाम होने के कारण जल जमाव ज्यादा हो गया था. हम एमसीडी के अधिकारियों से नाले की सफाई कराने की गुहार लगाते रहे लेकिन किसी ने नहीं सुनी.

कोठी में भरा पानी

बारिश ने दिल्ली में रिकॉर्ड बना दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में आज यानी 01 सितंबर को सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटों में 112.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो 12 वर्षों में सबसे अधिक है.

इससे पहले 2010 में राष्ट्रीय राजधानी में 20 सितंबर को 110 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. पिछले 24 घंटे में सफदरजंग में 112.1 एमएम, लोधी रोड में 120.2 एमएम, रिज में 81.6 एमएम, पालम में 71.1 एमएम और आयानगर में 68.2 एमएम बारिश हुई है.

Advertisement

दिल्ली में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार दिन यानी 4 सितंबर तक दिल्ली में बारिश होने का पूर्वानुमान है. एक और दो सितंबर को जहां हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है तो वहीं, तीन और चार सितंबर को हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है.

(तनसीम हैदर के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement