
जून के आखिर तक देश के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून पहुंच चुका है लेकिन हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अभी भी मॉनसून का इंतजार है. मॉनसून की दस्तक के बावजूद कई राज्य बारिश की कमी से जूझ रहे हैं तो कई राज्यों में बारिश कहर बरपा रही है. उत्तर भारत के राज्य बारिश की कमी से जूझ रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी 28 जून को भारी बारिश के बाद मॉनसून थमा हुआ है. हालांकि, अब मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट है.
मौसम विभाग का कहना है कि ताजा सैटेलाइट इमेजरी से पता चल रहा है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वोत्तर झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश (कभी-कभी तीव्र बारिश) होने की संभावना है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम ओडिशा से सटे छत्तीसगढ़, उत्तरी तटीय ओडिशा, शेष झारखंड, विदर्भ, उत्तरी कोंकण, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम असम में दोपहर तक बारिश की संभावना है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
दिल्ली में भी भारी बारिश का अलर्ट
इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में भी आज (मंगलवार) भारी बारिश का अलर्ट है. आईएमडी के मुताबिक, आज दिल्ली में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश होगी. अधिकतम तापमान में भी आज गिरावट दर्ज हो सकती है. तीन प्वाइंट की गिरावट के साथ आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
दिल्ली में पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में इस बार जून का महीना 1901 के बाद से सबसे गर्म रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी राज्यों में पिछले महीने औसत तापमान 31.73 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी के मुताबिक, मासिक औसत अधिकतम तापमान 38.02 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.96 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. वहीं जून महीने में औसत न्यूनतम तापमान 25.44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 1.35 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.