Advertisement

Weather Today: उत्तरी मैदानी इलाकों में आज से शुरू होगा बारिश का दौर, इन राज्यों में होली पर भी बरसेंगे बादल

पश्चिमी विक्षोभ का असर केवल पहाड़ी इलाकों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह उत्तर भारतीय मैदानी क्षेत्रों तक भी पहुंचेगा, जहां आमतौर पर होली के समय बारिश नहीं होती.

Rain Alert Rain Alert
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

पिछले दो दिन यानी 10 मार्च से पश्चिमी हिमालय पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. जिसके असर से पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश देखने को मिलने वाली है. इसका प्रभाव 16 मार्च तक रह सकता है. पश्चिमी विक्षोभ का असर केवल पहाड़ी इलाकों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह उत्तर भारतीय मैदानी क्षेत्रों तक भी पहुंचेगा. बारिश का ये सिलसिला होली पर भी देखने को मिल सकता है.

Advertisement

स्काईमेट के मुताबिक, 12 मार्च को पंजाब और उत्तर हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. 13 और 14 मार्च को बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है, जिससे पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी इस दौरान छिटपुट बारिश होने के आसार हैं.

राजस्थान, एमपी और यूपी में भी बारिश

इस बार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश तक भी देखने को मिलेगा. उत्तर मध्य प्रदेश में 14 और 15 मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, बहराइच, बुलंदशहर, शाहजहांपुर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़ और हाथरस जैसे जिलों में भी हल्की बारिश के आसार हैं. दिल्ली में भी 13 से 15 मार्च के बीच हल्की बारिश हो सकती है.

Advertisement

पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में हल्की बारिश

पूर्वोत्तर भारत में होली की पूर्व संध्या पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत में केरल में 13 और 14 मार्च को कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क और गर्म बना रहेगा.

आज का मौसम

आज यानी 12 मार्च के मौसम की बात करें तो ज्यादातर इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं, जो मौसम में कुछ नर्मी बनाए रखेंगी. दिल्ली में भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आने वाले दिनों में तापमान ऐसा ही रहेगा. हालांकि हल्की बारिश से मौसम में कुछ तब्दीली नजर आ सकती है. इसके अलावा आज सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

उत्तर पाकिस्तान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. सिक्किम और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. तमिलनाडु और पंजाब में हल्की बारिश होने की संभावना है.

यहां लू के भी आसार

Advertisement

वहीं, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अधिकतम तापमान हल्का बढ़ सकता है. कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में 12 मार्च तक गर्म और उमस भरी स्थितियां बनी रह सकती हैं. 12 मार्च को गुजरात और दक्षिण राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति संभव है व विदर्भ और ओडिशा के कुछ इलाकों में भी लू चलने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement