Advertisement

IMD Rainfall Alert: देश के इन हिस्सों में अगले 4-5 दिनों तक गरज के साथ होगी तेज बारिश, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

Weather Forecast: देश के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों तेज बारिश हो रही है. कई राज्यों में अगले चार से पांच दिनों तक बरसात के आसार हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज (29 जुलाई) तेज बारिश का अलर्ट है. हिमाचल प्रदेश में आज से 31 जुलाई तक भारी बारिश होगी. उत्तराखंड में 29 जुलाई से 2 अगस्त तक तेज बरसात का दौर जारी रहेगा.

IMD Rainfall Alert IMD Rainfall Alert
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • देश के ज्यादातर राज्यों में हो रही बारिश
  • पांच दिनों तक मध्य, पश्चिम, पूर्व और दक्षिण में बारिश

Weather Update Today, Weather Today, Rainfall Alert, IMD Rains 29 July 2022: देशभर में मॉनसून इस समय अपने पूरे शीर्ष स्तर पर है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूर्व से लेकर पश्चिम तक, सभी राज्यों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अब अगले चार से पांच दिनों के लिए कुछ हिस्सों को लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD ने ट्वीट करके बताया कि अगले चार से पांच दिनों तक मध्य, पश्चिम, पूर्व और दक्षिण भारत में गरज के साथ भारी बारिश होगी.  

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज (29 जुलाई) तेज बारिश का अलर्ट है. हिमाचल प्रदेश में आज से 31 जुलाई तक भारी बारिश होगी. उत्तराखंड में 29 जुलाई से 2 अगस्त तक तेज बरसात का दौर जारी रहेगा. हरियाणा में 29 और 30 जुलाई को भारी बारिश होगी. साथ ही, पूर्वी यूपी में 31 जुलाई से दो अगस्त के बीच तेज बारिश की संभावना है.

पंजाब, उत्तरी हरियाणा आदि जैसे राज्यों में बहुत भारी का अलर्ट है. पूर्वी मध्य प्रदेश, कोस्टल और नॉर्थ इंटीरियर कर्नाटक, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में 29 जुलाई को तेज बरसात हो सकती है. झारखंड में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक तेज बारिश होगी. वहीं, बिहार की बात करें तो यहां 29 जुलाई से 2 अगस्त तक तेज बारिश जारी रहेगी.

Advertisement

एक और दो अगस्त को तटीय आंध्र प्रदेश में, 29 जुलाई से दो अगस्त के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और माहे में तेज बारिश होगी. वहीं, बिहार में 30 और 31 जुलाई को बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement