Advertisement

राजस्थान विधानसभा चुनावः आम आदमी पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट, देखें- किसे मिला टिकट

आम आदमी पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पार्टी ने डॉ. हरीश रहेजा को गंगानगर सीट से उम्मीदवार बनाया है. यहां से बीजेपी की ओर से जयदीप बिहानी उम्मीदवार हैं. धन्ना राम मेघवाल को रायसिंहनगर, महंत रुपनाथ को भादरा और राजेंद्र मवाड़ को पिलानी सीट से टिकट दिया गया है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आप की पहली सूची जारी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आप की पहली सूची जारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:24 AM IST

आम आदमी पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. पहली लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नाम हैं. राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग होनी है और तीन दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

पहली लिस्ट में आप ने डॉ. हरीश रहेजा को गंगानगर सीट से उम्मीदवार बनाया है. यहां से बीजेपी की ओर से जयदीप बिहानी उम्मीदवार हैं. धन्ना राम मेघवाल को रायसिंहनगर, महंत रुपनाथ को भादरा और राजेंद्र मवाड़ को पिलानी सीट से टिकट दिया गया है. विजेंद्र डोटासरा को नवलगढ़, ऋतु सवारिया को बगरु और अनीता चौधरी को मुंडावर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

Advertisement

इनके अलावा राजेश वर्मा को खंडेला, महेंदर मांडिया को नीम का थाना, अशोक शर्मा को श्रीमाधोपुर और पीएस तोमर को अंबेर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया गया है.

इस बीच कांग्रेस ने भी गुरुवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. ये कांग्रेस की तीसरी लिस्ट थी. कांग्रेस अब तक राजस्थान के लिए 95 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. 

वहीं, बीजेपी ने अब तक दो लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी की थी, जिसमें 41 उम्मीदवारों के नाम थे. 83 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 21 अक्टूबर को जारी की थी. राजस्थान विधानसभा की 200 विधानसभा सीटों में से 2018 में कांग्रेस ने 99 सीटें जीती थीं. जबकि, बीजेपी को 73 सीटें मिली थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement