Advertisement

राजस्थान में जोर-शोर से हो रही तैयारियां, 15 दिसंबर को पद की शपथ लेंगे नए सीएम भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भाजपा ने प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भिजवाया है. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ता शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस संबंध में बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्षों एंव अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यक्रम से संबंधित दिशा-निर्देश दिये. 

राजस्थान के सीएम पद पर मनोनीत भजनलाल शर्मा (फाइल फोटो) राजस्थान के सीएम पद पर मनोनीत भजनलाल शर्मा (फाइल फोटो)
शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री के तौर पर 15 दिसंबर को शपथ लेंगे. इसके लिए बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में व्यवस्था बैठक आयोजित की गई. जिसमें मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी एंव अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11:15 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे वहीं केंद्र के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को भी समारोह के लिए निमंत्रण भेजे गए हैं. इसी दिन दोनों उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवाभी शपथ लेंगे. 

Advertisement

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेंगे लाखों कार्यकर्ता
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भाजपा ने प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भिजवाया है. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ता शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस संबंध में बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्षों एंव अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यक्रम से संबंधित दिशा-निर्देश दिये. 

शहर के प्रमुख मार्गों पर की जाएगी विशेष सजावट
शपथ ग्रहण समारोह से पहले राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया जाएगा. भाजपा के झंडो और हॉर्डिंग-कटाउट सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं वाले पोस्टर और बैनर भी लगाये जाएंगे. इसके लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को दिनभर बैठकों का दौर चला. कार्यक्रम को लेकर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है. 

Advertisement

विशिष्ट लोगों को भेजे जा रहे निमंत्रण
शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजस्थान सहित अन्य राज्यों के विशिष्ट लोगों को भी निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. इसमें प्रबुद्धजनों सहित राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं. इसके अलावा खेल जगत और साहित्यिक जगत के खास लोगों को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए बुलावा भेजा जा रहा है. अल्बर्ट हॉल के सामने होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए समारोह स्थल पर भाजपा के झंडो की झालरें लगाई जाएंगी और कार्यक्रम स्थल को केसरिया झालरों और रोशनी से सजाने की तैयारियां भी चल रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement