Advertisement

राजस्थान: क्या है 'Shadow Cabinet' जो बनाने जा रही कांग्रेस, जानिए कैसे और क्या काम करेंगे ये नेता

कांग्रेस नेता टीकाराम जूली के 'शैडो कैबिनेट' बनाने के ऐलान के बाद प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने दावा किया कि कांग्रेस विधायक दल में कोई कोऑर्डिनेशन नहीं है.

राजस्थान: क्या है 'Shadow Cabinet' जो बनाने जा रही कांग्रेस? (फाइल फोटो/PTI) राजस्थान: क्या है 'Shadow Cabinet' जो बनाने जा रही कांग्रेस? (फाइल फोटो/PTI)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

राजस्थान (Rajasthan) की विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस जल्द ही एक 'शैडो कैबिनेट' बनाने जा रही है. इसके विभाग युवा विधायकों को सौंपे जाएंगे. उन्होंने कहा, "हम पार्टी के युवा विधायकों को विभिन्न सरकारी विभागों के कामकाज पर नजर रखने की जिम्मेदारी देंगे."

टीकाराम जूली ने कहा कि अगर सरकार किसी योजना में कोई बदलाव करती है या अनियमितताएं हैं, तो ऐसे मुद्दों को डॉक्यूमेंट्स और साक्ष्यों के साथ विधानसभा में उठाया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान: टोंक में भीषण बारिश से बाढ़ जैसे हालात, टूट गया बांध, स्कूल और घरों में घुसा पानी

बीजेपी का पलटवार

जूली के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने दावा किया कि कांग्रेस विधायक दल में कोई कोऑर्डिनेशन नहीं है.

उन्होंने आगे कहा, "जूली और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. कांग्रेस विधायक जूली को अपना नेता नहीं मानते. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि शैडो कैबिनेट कितना सफल होगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement