Advertisement

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को मिला कार्यकारी अध्यक्ष, स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह के बेटे संभालेंगे जिम्मेदारी

पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में रहे राजस्थान क्रिकेट काउंसिल को कार्यकारी अध्यक्ष मिल गया है. अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने अध्यक्ष पद से स्तीफा दे दिया था, इसके बाद से यह पद खाली था.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (फाइल फोटो) राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (फाइल फोटो)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 09 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

राजस्थान (Rajasthan) के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर के बेटे धनंजय सिंह को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, आरसीए के अध्यक्ष हुआ करते थे. वैभव सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी हो रही थी, इसी बीच उन्होंने 7 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि अभी वैभव गहलोत का करीब डेढ़ साल का कार्यकाल बचा हुआ था.

Advertisement

स्पोर्ट्स काउंसिल ने RCA दफ्तर को किया था सील 
पिछले दिनों फरवरी में स्पोर्ट्स काउंसिल ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तर और स्टेडियम को सील कर दिया था. इस एक्शन पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि खेल परिषद की तरफ से राजस्थान क्रिकेट संघ पर की गई कार्रवाई राजनीतिक द्वेष से प्रेरित लगती है. अगर MoU खत्म होना ही वजह थी, तब भी अचानक हुई तालाबंदी की बजाय उचित कानूनी तरीके से कार्रवाई की जा सकती थी.  

यह भी पढ़ें: वैभव गहलोत का राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, BJP पर द्वेष भावना से कार्रवाई करने का आरोप

बता दें कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और खेल परिषद के बीच हुआ एमओयू 22 फरवरी को खत्म हो गया था और उसी दिन स्पोर्ट्स काउंसिल ने आरसीए को सवाई मानसिंह स्टेडियम से बेदखल करते हुए स्टेडियम कैंपस में स्थित RCA की ऑफिस को सील कर दिया था. इसके बाद राज्य के 33 जिला क्रिकेट संघों ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू कर दी थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद ही वैभव गहलोत ने अपने पद से स्तीफा दे दिया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ED के निशाने पर अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, कई ठिकानों पर छापा

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होने में अभी कुछ वक्त बचा हुआ है और ऐसे वक्त में आरसीए सुर्खियों में है. आगामी आईपीएल के कई खेल जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में होने वाले हैं. हालांकि ये विवाद सामने के बाद अबतक ये पता नहीं चल पाया है कि जो खेल पहले जयपुर में होने वाले थे, उन पर खतरा है या नहीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement