Advertisement

राजस्थान: दौसा में भारत जोड़ो यात्रा का जोरदार स्वागत, महिलाओं ने गाया- रोटी बनाती छोड़ आई रे राहुल...

भारत जोड़ो यात्रा के आगमन पर दौसा शहर की बात करें तो दौसा शहर की छतों पर सिर्फ लोग ही लोग दिखाई दे रहे थे. सड़कों पर लोग दिखाई दे रहे थे. साथ में लोग चल रहे थे. बच्चे बुजुर्ग महिलाएं उनके दीदार के लिए सुबह से ही इंतजार कर रही थीं.

राहुल गांधी राहुल गांधी
संदीप मीणा
  • दौसा,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जैसे ही राजस्थान के दौसा विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया वैसे ही दौसा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उनके आओ भगत के लिए मानो अपना दिल निकाल कर रख दिया हो. दौसा शहर की बात करें तो दौसा शहर की छतों पर सिर्फ लोग ही लोग दिखाई दे रहे थे. सड़कों पर लोग दिखाई दे रहे थे. साथ में लोग चल रहे थे. बच्चे बुजुर्ग महिलाएं उनके दीदार के लिए सुबह से ही इंतजार कर रही थीं.

Advertisement

जैसे ही राहुल गांधी दौसा सिटी में प्रवेश किए उसके बाद सचिन पायलट जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद और उसके साथ ही राहुल गांधी आई लव यू के नारे लगे.

ये नारे उनके साथ लगातार चल रहे थे. दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने जिस प्रकार से लालसोट में यात्रा में प्रवेश किया था और डीडवाना के समीप लालसोट के विधायक परसादी लाल मीणा के क्षेत्र में ज्यादा जनता नहीं जुड़ पाई थी.  सूत्रों की मानें तो उसके लिए सीएम अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा को जमकर लताड़ लगाई थी. उसके बाद राहुल गांधी दौसा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे जहां रात्रि विश्राम मीणा हाईकोर्ट में किया था. जैसे ही सुबह की यात्रा प्रारंभ हुई वैसे ही लोगों ने उनके स्वागत के लिए अपने पलक पावड़े बिछा दिए. दौसा विधानसभा मुरारी लाल मीणा का क्षेत्र है और वे पायलट समर्थक हैं.

Advertisement

 भारत जोड़ो यात्रा ने जैसे ही दौसा सिटी में प्रवेश किया तो लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. ऐसा आओ भगत भारत जोड़ो यात्रा में अभी तक देखने को नहीं मिला था. लोग राहुल के दीदार के लिए सड़कों पर खड़े थे, भवनों पर खड़े थे. राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए और सचिन पायलट के लिए भी नारे लगाए गए. उससे ज्यादा जोश से भरा तो दौसा बाईपास दिखा जहां गुर्जर समाज की महिलाएं लोकगीत गाकर राहुल गांधी, सचिन पायलट और भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करती हुई नजर आईं. वे गीत गा रही थी, नाच रही थी. कुछ महिलाएं कि राहुल रोटी बनाती छोड़ आई रे थारी ताई.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement