Advertisement

'बस का मेन गेट लॉक था, खिड़की तोड़कर बाहर निकले', प्रत्यक्षदर्शी ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर

जयपुर अग्निकांड में एक-एक कर 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. इस दौरान यात्रियों से भरी बस में भी आग लग गई और इसमें सवार 7 यात्री जिंदा जल गए और 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

जयपुर अग्निकांड जयपुर अग्निकांड
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर में पेट्रोल पंप के पास एक LPG ट्रक और CNG ट्रक में खतरनाक टक्कर के बाद बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, इस अग्निकांड में एक-एक कर 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. इस दौरान यात्रियों से भरी बस में भी आग लग गई और इसमें सवार 7 यात्री जिंदा जल गए और 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जयपुर सवाई मान सिंह अस्पताल में 5 डेड बॉडी और 37 जले हुए लोग पहुंचे हैं.

(तस्वीर: PTI)

'चारों तरफ आग ही आग...'

हादसे के चश्मदीद सुनील ने आजतक से बात करते हुए पूरे भयानक मंजार के एक्सप्लेन किया है. चश्मदीद ने घटना के बारे में बात करते हुए बताया, "हम राजसमंद से जयपुर आ रहे थे. हमारे बस के बिलकुल पास में अचानक से ब्लास्ट हुआ. हमारे चारों तरफ आग ही आग थी और बस के अंदर भी आग आ चुकी थी."

उन्होंने आगे बताया कि हम बाहर निकलने की कोशिश करने लगे तो पता चला कि मेन गेट लॉक है. इसके बाद हम खिड़की तोड़कर बाहर निकले. हमारे साथ 8 से 10 लोग और भी बाहर निकले. कुछ लोग अंदर ही रह गए थे और कुछ लोग जल भी गए. 

Advertisement

राहत कार्य जारी

आग लगने की घटना पर जयपुर डीएम जितेंद्र सोनी ने कहा, "करीब 40 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंचीं. राहत कार्य जारी है. आग पर काबू पा लिया गया है और अब सिर्फ 1-2 गाड़ियां ही बची हैं. इस घटना में करीब 23-24 लोग घायल हुए हैं."

(तस्वीर: PTI)

यह भी पढ़ें: Jaipur Petrol Pump Fire: 'सरकार हरसंभव मदद...', जयपुर गैस टैंकर हादसे पर बोले सीएम भजनलाल शर्मा

जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ हादसा

यह अग्निकांड राजस्थान से गुजरने वाले जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे हुआ था. दमकल की 20-22 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए जुटी हुई हैं, लेकिन ढाई घंटे बीत जाने के बाद भी आग पूरी तरह नहीं बुझाई जा सकी थी. इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक रहा होगा. दोनों ज्वलनशील पदार्थ (एलपीजी और सीएनजी) लेकर आ रहे वाहनों के बाद ऐसी स्थिति बनी कि कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं. करीब एक किलोमीटर के हाईवे पर ये तबाही का मंजर फैल गया.

(तस्वीर: PTI)

CM ने घटना पर जताया दुख 

हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है. उन्होंने खुद जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना. सीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया. प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement