Advertisement

कोटा: 'डमी कैंडिडेट की मदद से हुई थी भर्ती...', रेलवे कर्मचारी पत्नी के खिलाफ शिकायत करने पहुंचा पति, हो गई सस्पेंड

शिकायत करने वाला शख्स कथित तौर पर अपनी पत्नी के दो साल की नौकरी के बाद अलग होने से निराश और क्रोधित था. उसने रेलवे अधिकारियों पर मामले में उसकी शिकायत पर निष्क्रियता का भी आरोप लगाया.

पति की शिकायत से गई पत्नी की नौकरी (प्रतीकात्मक तस्वीर/Meta AI) पति की शिकायत से गई पत्नी की नौकरी (प्रतीकात्मक तस्वीर/Meta AI)
aajtak.in
  • कोटा,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

राजस्थान (Rajasthan) के कोटा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला रेलवे कर्मचारी के पति ने विभाग में उसकी शिकायत कर दी, जिसके बाद पत्नी को नौकरी से हाथ धोना पड़ गया. रेलवे कर्मचारी के पति ने शिकायत में बताया कि नौकरी में उसका सेलेक्शन डमी कैंडिडेट की मदद से हुआ था. शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि उसने खुद एक एजेंट की मदद से 15 लाख रुपए में इंतजाम करवाया था.

Advertisement

शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसने अपनी कृषि भूमि गिरवी रखकर फंड जुटाया था.

व्यक्ति ने क्यों की पत्नी की शिकायत?

शिकायत करने वाला शख्स कथित तौर पर अपनी पत्नी के दो साल की नौकरी के बाद अलग होने से निराश और क्रोधित था. उसने रेलवे अधिकारियों पर मामले में उसकी शिकायत पर निष्क्रियता का भी आरोप लगाया. हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने दावा किया कि संबंधित कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच चल रही है.

नौकरी के 5 महीने बाद अलग हुई थी पत्नी

कोटा जिले के निवासी मनीष मीना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), अजमेर ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2023 में डमी कैंडिडेट के जरिए अपनी पत्नी सपना मीना के सेलेक्शन की शिकायत पर रेलवे अधिकारियों और पुलिस द्वारा निष्क्रियता का आरोप लगाया.

Advertisement

नौकरी लगने के बाद सपना करीब पांच महीने तक उसके साथ रही और उसके बाद वह और उसके माता-पिता उससे अलग रहने लगे. मनीष का आरोप था कि वह बेरोजगार है और कर्ज में डूबा हुआ है. उसने आरोप लगाया कि उसने अपनी पत्नी, कथित एजेंट राजेंद्र और डमी कैंडिडेट लक्ष्मी मीना के खिलाफ पुलिस और कोटा DRM दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई और संबंधित दस्तावेज भी जमा कराए, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

यह भी पढ़ें: कोटा में 5 घंटे में दो सुसाइड: JEE एग्जाम से पहले हौसला बढ़ाने पहुंची मां, गेट खोला तो मृत मिला बेटा

इस बीच, कोटा के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (DCM) सौरभ जैन ने गुरुवार को बताया कि शिकायत मिलने के बाद शुरुआती जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement