Advertisement

कैमरे में नजर आई बोरवेल में फंसी बच्ची, बुरी तरह कसमसाती दिखी... दौसा में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, VIDEO

दौसा एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की अनुभवी टीमों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए, क्योंकि बच्ची पहले ही 5 घंटे से अधिक समय बोरवेल में फंसी हुई है. हमने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को बुलाया है, जो इस तरह के बचाव कार्यों में विशेषज्ञ हैं."

राजस्थान के दौसा में बोरवेल में गिरी बच्ची का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है राजस्थान के दौसा में बोरवेल में गिरी बच्ची का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

राजस्थान के दौसा में बांदीकुई के वार्ड नंबर 2 में बोरवेल में गिरी दो साल की बच्ची नीरू को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. यह ऑपरेशन पिछले 12 घंटे से चल रहा है. नीरू बुधवार शाम 5 बजे खेलते समय बोरवेल में गिर गई थी. मौके पर दौसा जिले के उच्च अधिकारी भी मौजूद हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. रेस्क्यू टीम को बारिश के कारण ऑपरेशन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रयास लगातार जारी हैं ताकि बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. प्रशासन और स्थानीय लोग भी बच्ची की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

बता दें कि, राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई इलाके में बुधवार को खेलते समय एक दो साल की बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई, जिसके बाद जिला प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार, दौसा पुलिस अधीक्षक (एसपी) रंजीता शर्मा, जल आपूर्ति विभाग के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया.

Advertisement

दौसा एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की अनुभवी टीमों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए, क्योंकि बच्ची पहले ही 5 घंटे से अधिक समय बोरवेल में फंसी हुई है. हमने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को बुलाया है, जो इस तरह के बचाव कार्यों में विशेषज्ञ हैं."

बच्ची के रेस्क्यू ऑपरेशन की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें उसकी मूवमेंट दिख रही है. 

उन्होंने आगे बताया, "हम कैमरों के जरिए बच्ची की स्थिति और गतिविधियों को जानने की कोशिश कर रहे हैं. हम कई तरीकों का उपयोग कर रहे हैं ताकि बच्ची को सुरक्षित निकाला जा सके." 
जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा, "एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों के साथ मेडिकल टीम भी पहुंच चुकी है, जो बच्ची को ऑक्सीजन पहुंचा रही है."

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा, "हम बच्ची तक भोजन पहुंचाने की भी कोशिश कर रहे हैं." दौसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लोकेश सोनवाल ने बताया कि बच्ची बोरवेल में 35 फीट की गहराई पर फंसी हुई है. उन्होंने दोहराया कि बच्ची को ऑक्सीजन पहुंचाई जा चुकी है और उसकी हालत स्थिर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement