Advertisement

टेस्ट ड्राइविंग के लिए ली थी गाड़ी, तेज रफ्तार में बाइकर को मारी थी टक्कर... सोशल मीडिया एंन्फ्लुएंसर रजत दलाल ने किया थाने में सरेंडर

वीडियो के आधार पर पुलिस ने रजत के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चलाने तथा आमजन के जीवन को संकट में डालने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. जांच के दौरान, शो-रूम के तत्कालीन कर्मचारी, जो घटना के समय मौके पर थे, उनके भी बयान दर्ज किए गए. साथ ही, पुलिस ने शो-रूम से गाड़ी का रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए पत्राचार भी किया था.

रजत दलाल ने थाने में किया सरेंडर रजत दलाल ने थाने में किया सरेंडर
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

फरीदाबाद के थाना सराय ख्वाजा पुलिस ने लापरवाही से और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजत दलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया था. रजत दलाल ने सोमवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. रजत दलाल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कह रहा था कि लापरवाह ड्राइविंग और बाइकर्स को टक्कर मारना जैसी घटनाएं रोजमर्रा की बात है.

Advertisement

यह मामला तब सामने आया जब 30 अगस्त को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें रजत दलाल को नेशनल हाइवे पर खतरनाक तरीके से  गाड़ी चलाते हुए देखा गया था. जांच में पता चला कि यह घटना 25 फरवरी की है, जब रजत ने Volkswagen Capital Faridabad Showroom, सेक्टर-27, मेवला महाराजपुर से टेस्ट ड्राइव के लिए एक गाड़ी ली थी और उसे सराय टोल तक चलाया था.

वीडियो के आधार पर पुलिस ने रजत के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चलाने तथा आमजन के जीवन को संकट में डालने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. जांच के दौरान, शो-रूम के तत्कालीन कर्मचारी, जो घटना के समय मौके पर थे, उनके भी बयान दर्ज किए गए. साथ ही, पुलिस ने शो-रूम से गाड़ी का रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए पत्राचार भी किया था.

Advertisement

मामले की गंभीरता को देखते हुए यातायात पुलिस ने रजत दलाल के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने के लिए भी पत्राचार किया. वल्लबगढ़ के ईस्ट चावला कॉलोनी निवासी रजत दलाल ने 2 सितंबर को थाना सराय ख्वाजा में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई की है.

पूछताछ के दौरान रजत ने बताया कि वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और नियमित रूप से सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करता रहता है. उसने स्वीकार किया कि 25 फरवरी को उसने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाई थी, जिसकी वीडियो उसके दोस्त ने रिकॉर्ड कर ली थी, जो बाद में वायरल हो गई.

पुलिस ने बताया कि रजत दलाल के खिलाफ पहले से ही गुजरात में दो मुकदमे दर्ज हैं, और अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है. पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement