Advertisement

निजी कारोबारियों को मौका देने और आत्मनिर्भरता को आगे बढ़ाने पर जोर- नीति आयोग

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा है कि यह सरकार दो चीजों को लेकर प्रतिबद्ध है. पहला निजी उद्यमियों को अधिक से अधिक मौके देना और दूसरा हम आत्मनिर्भरता को आगे बढ़ा रहे हैं. हम अपने घरेलू उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए सर्वोत्तम संभव वातावरण मुहैया कराएंगे.

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार (फोटो-PTI) नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST
  • प्राइवेट उद्यमियों को मौका दिया जाएगा
  • आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने पर जोर रहेगा
  • पहले से निवेश करने वालों पर भरोसा बढ़ेगा

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा है कि यह सरकार दो चीजों को लेकर प्रतिबद्ध है. पहला निजी उद्यमियों को अधिक से अधिक मौके देना और दूसरा हम आत्मनिर्भरता को आगे बढ़ा रहे हैं. हम अपने घरेलू उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए सर्वोत्तम संभव वातावरण मुहैया कराएंगे.

राजीव कुमार ने कहा कि हम प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को आकर्षित कर रहे हैं. हम उन लोगों पर और अधिक भरोसा बढ़ा रहे हैं जिन्होंने पहले से ही भारत में निवेश किया हुआ है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, हम एफडीआई को आकर्षित करते हुए भारत में पहले से ही निवेश करने वालों पर अपना विश्वास दोहराएंगे. हम उन्हें बेहतर लॉजिस्टिक्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर और अधिक लचीलापन देकर उन्हें पहचानना चाहते हैं. इसके लिए हम प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम लाए हैं. 

राजीव कुमार ने फिक्की की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए यह बात कही. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था बनना चाहता है और वह कारोबार के रास्ते को खोलने के लिए तैयार है.

राजीव कुमार ने कहा, “हां, हम यह सब करेंगे, जैसा कि अन्य सभी राष्ट्रों ने किया है. लेकिन यह वैश्विक संदर्भ में किया जाएगा. यह भारत में किया जाएगा, शेष खुला रहेगा.”

"भारत यह करेगा. वह वैश्विक और क्षेत्रीय उत्पादन श्रृंखलाओं में अपना हिस्सा फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहा है, यह बहुपक्षीय व्यापारिक संबंध में किया जाएगा, और इसके लिए नियम-कायदों का ध्यान रखा जाएगा." राजीव कुमार ने यह भी बताया कि यदि घरेलू उद्योग को कोई सहायता सरकार द्वारा टैरिफ के माध्यम से दी जाएगी तो इसमें एक अंतर्निर्मित सूर्यास्त रोक दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि और यह किसी भी अर्थ में अलगाव या संरक्षणवाद के किसी भी रूप में नहीं होगा.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement