Advertisement

राजकोट गेमजोन अग्निकांडः पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस निकालेगी न्याय यात्रा

राजकोट TRP गेम जोन अग्निकांड के पीड़ितों के लिए कांग्रेस न्याय यात्रा निकालेगी. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि गुजरात की भाजपा सरकार के खिलाफ वह न्याय यात्रा निकालेगी. 1 अगस्त को राजकोट से ही इस यात्रा की शुरुआत होगी और यह 15 अगस्त तक चलेगी. राजकोट अग्निकांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया जाएगा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड पीड़ितों से बातचीत की थी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड पीड़ितों से बातचीत की थी
ब्रिजेश दोशी
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

राजकोट TRP गेम जोन में हुए अग्निकांड को लेकर कांग्रेस ने गुजरात सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने इसके लिए तय किया है कि वह प्रदेश में न्याय यात्रा निकालेगी. कांग्रेस इस यात्रा के जरिए अग्निकांड के पीड़ितों के हक की बात करेगी. गुजरात कांग्रेस ने इस आयोजन के लिए राहुल गांधी को भी बुलाने का प्रयास करेगी. बता दें कि बीते महीने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजकोट अग्निकांड के पीड़ितों से भी बात की थी.

Advertisement

1 अगस्त को शुरू होगी यात्रा
राजकोट TRP गेम जोन अग्निकांड के पीड़ितों के लिए कांग्रेस न्याय यात्रा निकालेगी. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि गुजरात की भाजपा सरकार के खिलाफ वह न्याय यात्रा निकालेगी. 1 अगस्त को राजकोट से ही इस यात्रा की शुरुआत होगी और यह 15 अगस्त तक चलेगी. राजकोट अग्निकांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया जाएगा.

राहुल गांधी से मिले थे पीड़ित लोग
राजकोट अग्निकांड के पीड़ित परिजन पहले राहुल गांधी और फिर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मिले थे पर सरकार से संतुष्ट नहीं दिखे. कांग्रेस का प्रयास है कि, राहुल गांधी भी न्याय यात्रा में जुड़े. गुजरात कांग्रेस को आशा है कि अगले महीने फिर एक बार राहुल गांधी गुजरात आएंगे और न्याय यात्रा में शामिल होंगे.

Advertisement

बता दें कि बीते 22 जून को राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजकोट (गुजरात) के टीआरपी गेम जोन आग हादसे में मारे गए लोगों के परिवार से बातचीत की थी. ये हादसा 25 मई को हुआ था. जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें चार बच्चे भी शामिल थे. राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया और परिवारों को कांग्रेस पार्टी के समर्थन का आश्वासन दिया. यह बातचीत पथिक आश्रम में हुई और लगभग आधे घंटे तक चली थी. 

25 जून को किया गया था राजकोट बंद का आह्वान
राहुल गांधी के साथ दिल्ली में कांग्रेस के गुजरात इकाई अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल भी मौजूद रहे थे. इसके अलावा 25 जून को राजकोट बंद का आह्वान भी किया गया था. इसमें पीड़ितों के परिवारों के लिए भाजपा सरकार से बड़े मुआवजे की मांग की गई थी. पीड़ितों के रिश्तेदारों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनता और दुकानदारों से अपील की थी कि वे भी अपने व्यवसाय बंद करके बंद का समर्थन करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement