Advertisement

राजकोट एयरपोर्ट हादसे पर कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना, कहा- यहां भ्रष्टाचार चरम पर

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 11.5 5बजे भारी बारिश के बीच कैनोपी पर और पानी जमा हो गया, जिसके कारण कैनोपी का कपड़ा फट गया और गिर गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एयरपोर्ट की सिविल टीम क्षतिग्रस्त कैनोपी को हटा रही है.

राजकोट एयरपोर्ट पर कैनॉपी गिर गई (फोटो- पीटीआई) राजकोट एयरपोर्ट पर कैनॉपी गिर गई (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • राजकोट,
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

दिल्ली के बाद गुजरात के राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पिक-अप और ड्रॉप एरिया में कैनोपी का एक हिस्सा शनिवार को भारी बारिश के बाद गिर गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. राजकोट एयरपोर्ट के अधिकारियों ने X पर एक पोस्ट में कहा कि भारी बारिश के कारण सुबह 11.40 बजे टर्मिनल बिल्डिंग में कैनोपी की तरफ पानी जमा हो गया, जैसे ही हमें इसके बारे में पता चला, हमने सिविल वर्क्स डिपार्टमेंट को सूचना दी और नीचे के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई. बता दें कि इटरनेशनल एयरपोर्ट राजकोट शहर से लगभग 30 किमी दूर हीरासर में स्थित है. 

Advertisement

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 11.5 5बजे भारी बारिश के बीच कैनोपी पर और पानी जमा हो गया, जिसके कारण कैनोपी का कपड़ा फट गया और गिर गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एयरपोर्ट की सिविल टीम क्षतिग्रस्त कैनोपी को हटा रही है. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राजकोट में हुई घटना को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने मोदी सरकार की आलोचना की है. गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 11 महीने पहले नए एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था और अब इसकी कैनॉपी गिर गई है. उन्होंने कहा कि अगर 11 महीने में कैनॉपी गिर जाती है तो यह साबित होता है कि यहां भ्रष्टाचार चरम पर है और बिना किसी डर के इसे अंजाम दिया जा रहा है. 

Advertisement

गोहिल ने कहा कि जब हादसे के वक्त कैनॉपी के नीचे कोई नहीं था, अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता? 

बता दें कि 28 जून को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर हुए हादसे में एक कैब ड्राइवर की जान चली गई थी. भारी बारिश के बीच शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे एयरपोर्ट के व्यस्त टर्मिनल-1 की छत गिर गई थी, जिससे कई लोग फंस गए. छत की चादर के अलावा सपोर्ट बीम गिर गए, जिससे खड़ी कारें नीचे दब गईं. हादसे में रमेश कुमार नामक एक टैक्सी ड्राइवर को कार से निकाला गया, जिस पर लोहे की बीम गिर गई थी, लेकिन जब उसे टर्मिनल के पास मेदांता अस्पताल ले जाया गया, तो उसे मृत घोषित कर दिया गया.  घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
 

(इनपुट- ब्रिजेश दोशी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement