Advertisement

PoK वापस लेना संसद का संकल्प, वहां के लोग पाकिस्तान के खिलाफ: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर कहा कि उसे वापस लाना संसद का संकल्प है. वहां ऐसे हालात हैं कि लोग पाकिस्तान के खिलाफ हैं. इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी चुनाव में रिकॉर्ड जीत हासिल करेगी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
अंजना ओम कश्यप
  • अहमदाबाद,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को वापस लाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पीओके को वापस लाना संसद का संकल्प है. वहां ऐसे हालात हैं कि लोग पाकिस्तान के खिलाफ हैं. इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि हम गुजरात चुनाव में रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल करेंगे.  

इससे पहले जब राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए थे, वहां उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में उसने (पाकिस्तान) जो किया है, उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. पाकिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर में लोगों पर 'अत्याचार' कर रहा है और उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने आगे कहा कि हमने कश्मीर का विकास कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम गिलगित-बाल्टिस्तान नहीं पहुंच जाते. 

Advertisement

सेना के अधिकारी ने दिए थे बड़े संकेत

रक्षा मंत्री के इस बयान के बाद सेना के उत्तरी कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि सरकार का जो भी निर्देश रहेगा, उसका पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम कोई भी कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं, जैसा सरकार का निर्देश रहेगा, उसी हिसाब से काम किया जाएगा. उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को भी चेतावनी जारी की है. कहा गया है कि सीजफायर का अगर उल्लंघन किया जाएगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. दोनों देशों की जिम्मेदारी है कि सीमा पर शांति बने रहे, लेकिन अगर पाकिस्तान कोई कदम उठाएगा तो उसे अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहना होगा.  

टारगेट किलिंग पर भी दी थी प्रतिक्रिया

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि आतंकी इस समय बौखला गए हैं, इसी वजह से निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाई जा रही हैं. लेकिन उनके मंसूबों को कभी भी पूरा नहीं होने दिया जाएगा. लेफ्टिनेट जनरल ने इस बात पर भी जोर दिया कि घाटी में युवाओं को रेडिक्लाइज नहीं होने दिया जा सकता. उन्हें शिक्षित करना जरूरी है. उन्हें आतंक की राह पर जाने से रोकना होगा.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement