Advertisement

राजनाथ सिंह ने की मेडिकल स्टाफ की तारीफ, कहा- ये न होते तो कोरोना संकट में कोई सुपरमैन नहीं बचा पाता

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के फाउंडेशन डे के मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मेडल, डिग्री और अवॉर्ड पाने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी. साथ ही मेडिकल स्टाफ को असली सुपर हीरो बताया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST
  • राजनाथ सिंह ने चिकित्सा बिरादरी को बताया असली हीरो
  • राजनाथ सिंह बोले- ये ना होते तो दुनिया को कोई सुपरमैन नहीं बचा पाता
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के फाउंडेशन डे में हुए थे शामिल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के फाउंडेशन डे के मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मेडल, डिग्री और अवॉर्ड पाने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी. बता दें कि राजनाथ सिंह कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए थे. बधाई देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि केजीएमयू ने चिकित्सा क्षेत्र में ऐसे-ऐसे दिग्गज दिए हैं जो खुद में एक इंस्टिट्यूशन है.

Advertisement

राजनाथ ने कहा कि जब भी मुझे मौका मिलता है तो, मुझे इस संस्था से जुड़ने पर गौरव की अनुभूति होती है. लेकिन इसबार इस संस्था से जुड़ना खास है क्योंकि कोरोना महामारी के बाद, संस्था से जुड़ने का मौका मिल रहा है और इस अवसर को मैं खास अवसर के तौर पर देख रहा हूं, क्योंकि पहली बार, पूरी मेडिकल फैकेल्टी को,एक साथ मुझे कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर मिल रहा है.

देखें आजतक LIVE TV

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि, हमारे असली सुपरहीरो और वंडर वूमेन मेडिकल फैकल्टी के चिकित्सक, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ हैं, क्योंकि अगर इस संकट की घड़ी में मेडिकल फैकल्टी ने प्रतिबद्धता ना दिखाई होती तो कोई भी बैटमैन और सुपरमैन इस दुनिया को नहीं बचा पाता. कोरोना के संकट के दौर में सभी ने समझ लिया है कि हमारे असली सुपर मैन और वंडर वूमेन हमारे डॉक्टर्स, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ही हैं.

Advertisement

वहीं केजीएमयू की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि मेडल और अवॉर्ड पाने वाले विद्यार्थियों से राजनाथ सिंह ने अनुरोध किया कि वह अपनी सेवा सेना में भी दें. उन्होंने कहा कि सेना को आप जैसे होनहार चिकित्सकों की आवश्यकता है.

इस चिकित्सा सेवा के साथ-साथ आपको देश की सेवा करने का भी अवसर प्राप्त होगा. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि अभी कोरोना से लड़ाई खत्म नहीं हुई है. ब्रिटेन में इस वायरस में आए बदलाव चिंता के संकेत हैं. अतः भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं इस बात को हम सभी को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है.  कोरोना वैक्सीन पर जानकारी देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि वैक्सीन वितरण की पूरी तैयारी हो चुकी है. वैज्ञानिक और विशेषज्ञ जल्द ही इस वैक्सीन को बनाने का काम पूरा कर लेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि हम सभी अभी जिन परिस्थिति में जी रहे हैं उससे हमें सीखना होगा. खासकर के युवाओं के लिए बहुत ही बड़ी सीख ये है कि विपत्ति कितनी भी बड़ी हो हमें इसे कड़ी टक्कर देनी होगी और हम विजयी होंगे. उन्होंने कहा कि एक तस्वीर तो सोशल मीडिया पर बहुत शेयर की गई उसने मेरा भी ध्यान बहुत आकर्षित किया इस तस्वीर में सभी सुपर हीरो को हॉस्पिटल से गुजरते हुए दिखाया गया सभी ने उनका सम्मान किया. मैं जानता हूं यह तस्वीर दुनिया की सबसे सटीक चित्रण है जो यह दर्शाती है कि हमारे वास्तविक सुपर हीरो हमारे मेडिकल फैकल्टी के लोग ही हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement