Advertisement

'अपराधियों का एनकाउंटर किया जाए, वरना होगा उग्र आंदोलन...' सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने दी चेतावनी

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा है कि अगर पति की हत्या करने वालों का जल्द से जल्द एनकाउंटर नहीं किया गया तो पूरे देश में उग्र आंदोलन किया जाएगा. शीला ने कहा कि हमने सरकार से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन सुरक्षा नहीं मिली.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत.
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 09 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या के बाद उनके समर्थक विरोध कर रहे हैं. अब सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा है कि राजस्थान पुलिस पति की हत्या करने वालों का एनकाउंटर कर दे. उन्होंने कहा कि अगर एक आवाज लगा दी तो हालात खराब हो जाएंगे. इसलिए 72 घंटों में आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया जाए, नहीं तो पूरे देश में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Advertisement

बीते दिनों शीला शेखावत ने बातचीत में कहा था कि एक शेर को धोखे से घर में घुसकर मारा है. हमें इसका इंसाफ चाहिए. अपराधियों का एनकाउंटर होना चाहिए, इसके अलावा मेरी कोई मांग ही नहीं है. मेरी पहली और आखिरी मांग एनकाउंटर ही है. अगर हमारी मांगें सुनी जाती हैं तो ठीक है, वर्ना अपने तरीके से समझाना हमें भी आता है. पहले मेरे पति ने समझाया था, अब मैं समझाऊंगी. शीला ने कहा कि हमने कई बार प्रशासन को बताया था कि हमारे पति को खतरा है. धमकियां दी जाती थीं, कई बार लेटर जारी किए जाते थे.

शीला शेखावत ने कहा कि मैंने कई बार प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी. सुरक्षा की मांग को लेकर हमने साल 2016 में आंदोलन भी किए थे, लेकिन इसके बावजूद सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. इस मामले में सरकार ने सरासर अनदेखी की है. सरकार की ओर से अगर हमें सुरक्षा मिल गई होती तो ये इतना पड़ा कांड नहीं होता.

Advertisement

शीला ने कहा का राजनीति का तो मुझे नहीं पता, लेकिन ये जो षड्यंत्र है, इसमें बड़े बड़े लोग शामिल हैं. जिस दिन इस मामले का चिट्ठा खुलेगा, उस दिन सब सामने आ जाएगा. शीला शेखावत ने कहा कि अब तक मेरे पति सुखदेव सिंह श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के माध्यम से गरीबों का साथ देते थे, अब मैं लोगों के साथ करणी सेना के माध्यम से उनके सुख दुख में खड़ी रहूंगी. 

जयपुर में आवास पर गोली मारकर कर दी गई थी गोगामेड़ी की हत्या

बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा ने ली. हत्या के आरोपी रोहित राठौर और नितिन फौजी सुखदेव सिंह के घर पहुंचे थे. रोहित राठौर राजस्थान के अलवर का रहने वाला है, जबकि, नितिन फौजी हरियाणा के महेंद्रगढ़ का निवासी है. नितिन सेना में सिपाही है. उसकी पोस्टिंग राजस्थान के अलवर में है. 8 नवंबर को वह दो दिन की छुट्टी लेकर घर पहुंचा था, लेकिन इसके बाद उसने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की. 

सुखदेव सिंह को सरकार की ओर से नहीं मिली थी सुरक्षा

सुखदेव सिंह ने पुलिस से अपने लिए सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन उन्हें सिक्योरिटी नहीं मिली थी. इसके बाद सुखदेव सिंह ने खुद तीन बॉडीगार्ड हायर किए थे. सुखदेव सिंह को गैंगस्टर रोहित गोदारा ने डेढ़ साल पहले धमकी दी थी, जिसे उन्होंने हल्के में लिया था. इसके बाद जब सिद्धू मूसेवाला समेत कई लोगों की हत्या की गई और उनकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली तो सुखदेव सिंह ने बीते मार्च महीने में पुलिस को बताया कि उन्हें धमकी मिली है, लॉरेंस का गुर्गा रोहित गोदारा धमकियां दे रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement