Advertisement

'डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा शटअप...', राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने मुस्कराते हुए सुनाया ये किस्सा

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ स्वास्थ्य लाभ के बाद 17 मार्च को पहली बार आसन पर थे. सभापति ने सदन में सोनिया गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं के फोन कर स्वास्थ्य की जानकारी लेने की बात कही और मुस्कराते हुए डेरेक ओ'ब्रायन से जुड़ा किस्सा भी सुनाया.

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही के पहले दिन राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ आसन पर आए. सभापति ने सभी को होली की बधाई दी. सभापति ने इस दौरान सोनिया गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं के फोन कर स्वास्थ्य की जानकारी लेने की बात कही. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ'ब्रायन से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा कि जब अस्वस्थ था, इसी दौरान डेरेक का जन्मदिन था.

Advertisement

सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जन्मदिन की बधाई देने के लिए डेरेक ओ'ब्रायन को फोन किया. डेरेक ने मुझसे कहा शटअप, टेक रेस्ट. सभापति ने मुस्कराते हुए डेरेक ओ'ब्रायन से जुड़ा किस्सा सुनाया और इसके बाद सदन में शून्यकाल की कार्यवाही शुरू हुई. सभापति ने पीएम मोदी समेत कई नेताओं के अस्पताल पहुंचने का जिक्र करते हुए सबका धन्यवाद किया.

यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ AIIMS से हुए डिस्चार्ज, डॉक्टर्स का किया शुक्रिया

शून्यकाल की कार्यवाही शुरू होने के बाद आसन से राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कार्यवाही का संचालन किया. इससे पहले नेता सदन जेपी नड्डा ने सभापति को पूरे सदन की ओर से होली की बधाई दी और कहा कि आपने स्वास्थ्य लाभ लेकर फिर से अपना कार्यभार संभाला है. उसके लिए सदन की ओर से शुभकामनाएं देता हूं. नेता सदन ने सभापति के स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना की. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सभापति को होली की बधाई दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: संसद में आज आएगी विदेश और रक्षा मामलों पर स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट

विपक्ष के नेता ने होली की बधाई दी और लंबे जीवन की कामना करते हुए कहा कि आपको आज थोड़ा रेस्ट भी लेना है. उन्होंने कहा कि मैं तो सोचा था कि आप अभी दो-चार-छह दिन तो नहीं आएंगे लेकिन आपका उत्साह देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि आपका जो काम करने का तरीका है, जो कर्तव्य निभाने का तरीका है, उसे बड़ी लगन से आप कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement