Advertisement

'जयरामजी, मेरा मुंह मत खुलवाइए...', राज्यसभा में हंगामे पर भड़के सभापति जगदीप धनखड़

राज्यसभा में बुधवार को किसानों के मुद्दा पर हंगामा हुआ. कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने एमएसपी की लीगल गारंटी के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था जिसे सभापति ने अनुमति नहीं दी.

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

राज्यसभा में बुधवार को किसानों के मुद्दे पर हंगामा हुआ. कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने किसानों को एमएसपी की लीगल गारंटी के मुद्दे पर नियम 267 के तहत चर्चा के लिए नोटिस दिया था. सभापति ने नोटिस पर चर्चा की अनुमति नहीं दी. इसके बाद विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी पर सभापति जगदीप धनखड़ भड़क गए.

Advertisement

सभापति ने विपक्षी सदस्यों पर घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आप ड्रामा कर रहे हो. सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान घड़ियाली आंसू बहाने से नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आप किसानों की समस्या का समाधान नहीं चाहते. किसान आपकी अंतिम प्राथमिकता है.

सभापति ने कहा कि सदन में पांच दिन कामकाज नहीं हो सका. नियम 267 के तहत नोटिस की वजह से कार्यवाही नहीं चल सकी और इनमें से एक भी नोटिस किसानों के मुद्दे पर नहीं था. अब घड़ियाली आंसू बहा रहे हो. उन्होंने सदस्यों को नेम करने की चेतावनी भी दी. सभापति ने सदन की कार्यवाही जारी रखी.

यह भी पढ़ें: 'आप ही मेरा मार्गदर्शन करें', प्रोफेसर रामगोपाल यादव से क्यों बोले सभापति जगदीप धनखड़

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अन्नदाता पर लाठियां चल रही हैं. न्यूनतम समर्थन मूल्य का जो वादा किया गया था, वह नहीं पूरे हुए. ये सरकार किसानों की दुश्मन है. सरकार को निर्देश दीजिए कि जो वादे किसानों के लिए किए गए थे, वे पूरे करें. प्रमोद तिवारी के बयान के बाद जयराम रमेश ने कुछ कहा. इस पर सभापति जगदीप धनखड़ भड़क गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'नहीं तो आप ही सारे जवाब दे दो...' जानें संसदीय कार्य राज्य मंत्री से क्यों नाराज हो गए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जयरामजी, मेरी जबान मत खुलवाइए. उन्होंने प्रमोद तिवारी को संबोधित करते हुए कहा कि आपको अनुमति दी, इसलिए कि डेकोरम बना रहे. डिबेट में इंटर नहीं करना चाहता. सभापति ने इसके बाद आम आदमी पार्टी के पंजाब से सांसद अशोक मित्तल से बैंकिंग से जुड़े विषय पर बोलने के लिए कहा. इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने किसानों के मुद्दे पर नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement