राज्यसभा चुनावों को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही गहमा-गहमी के बीच आज 3 राज्यों की 15 सीटों पर वोटिंग हुई. ये तीन राज्य हैं उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक. यूपी की 10, कर्नाटक की 4 तो हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर वोटिंग हुई. यूपी में सपा को तगड़ा झटका लगा. यहां 7 सपा विधायकों ने बीजेपी के लिए वोटिंग की. दरअसल, 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें खाली हैं. इनमें से 12 राज्यों की 41 राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. बाकी सीटों के लिए मतदान हुआ है. इनमें से यूपी में बीजेपी 8 और सपा को दो सीटों पर जीत मिली. कर्नाटक की तीनों सीट कांग्रेस के खाते में गईं. वहीं हिमाचल की एक सीट पर कांग्रेस बहुमत के बावजूद हार गई और बीजेपी की जीत हुई.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की खाली हुईं 10 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. बीजेपी ने अपना 8वां उम्मीदवार भी इस चुनाव में उतारा और सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग से उसकी जीत हुई. 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में थे. इससे पहले 10 सीटों के लिए 10 ही उम्मीदवार थे. बीजेपी की ओर से 7 और समाजवादी पार्टी के 3. इन दसों की जीत भी लगभग तय मानी जा रही थी. लेकिन क्रॉस वोटिंग से सपा का खेल बिगड़ गया और बीजेपी के आठवें उम्मीदवार को जीत मिली.
ये भी पढ़ें: कितने विधायकों के वोट से चुना जाता है एक सांसद? जानें राज्यसभा चुनाव की पूरी ABCD
राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने मनोज पांडे को चीफ व्हिप बनाया था लेकिन उन्हेंने यह पद छोड़ दिया और बीजेपी के समर्थन में मतदान कर दिया. अखिलेश यादव ने कार्रवाई की चेतावनी दी थी, और पार्टी ने अब उनके समर्थकों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है.
यूपी राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यहां बीजेपी ने 8 सीट जीती हैं तो वहीं सपा के खाते में दो सीट गईं. सपा उम्मीदवार जया बच्चन को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. क्रॉस वोटिंग का बीजेपी को स्पष्ट फायदा मिला और उसका आठवां उम्मीदवार भी जीत गया.
किसे मिले कितने वोट-
अमरपाल मौर्य को 38 वोट
आलोक रंजन को 19 वोट
जया बच्चन को 41 वोट
तेजवीर को 38 वोट
नवीन को 38 वोट
आरपीएन सिंह को 37 वोट
रामजी लाल को 37 वोट
साधना को 38 वोट
सुधांशु को 38 वोट
संगीता को 38 वोट
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा सीट पर पेंच फंस गया है. यहां कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी को बराबर 34-34 वोट मिले हैं.
यूपी में फिर से राज्यसभा चुनाव की गिनती शुरू हो गई हैं. सपा और राजभर की आपत्तियां खारिज कर दी गई हैं. सभी वोटों को वैध करार दिया गया है.
राज्यसभा चुनाव के मतगणना के बीच हिमाचल प्रदेश में बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश के कई विधायक पंचकूला के सेक्टर एक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचे हैं. इसे आम जनता के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर विधायकों को किडनैप करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ बसों से हरियाणा पुलिस उनके विधायकों को किडनैप करके पंचकुला ले गई है.
उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में अब तीसरी आपत्ति भी आई है. बीजेपी विधायक नील रतन पटेल के वोट पर भी आपत्ति आई है. यह आपत्ति समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से दर्ज कराई है. बीमार नील रतन सिंह पटेल एंबुलेंस से लाए गए थे. उनके बदले किसी और ने वोट डाला, ऐसा आरोप समाजवादी पार्टी ने लगाया है. फिलहाल वोटों की गिनती इन आपत्ति के मद्देनजर रुकी हुई है.
बता दें कि यूपी में 403 सीटों में से 4 सीटे खाली हैं. सदस्यों के निधन से 4 सीट खाली हैं, इसलिए राज्यसभा चुनाव में गिनती 399 की होगी. वहीं इनमें से समाजवादी पार्टी से रमाकांत यादव, इरफान सोलंकी जेल में, सुहेलदेव भासपा से अब्बास अंसारी जेल में और सपा विधायक महाराजी प्रजापति गैरहाजिर रहीं. इसलिए चुनाव में 395 विधायकों ने ही वोटिंग की है.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और ओम प्रकाश राजभर की आपत्ति के बाद वोटों की गिनती कुछ देर के लिए रोक दी गई है. ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के दो वोटों पर आपत्तियां आई हैं. समाजवादी पार्टी ने आयोग से अनुरोध किया है कि दोनों आपत्तियों का समाधान होने तक मतगणना को आगे न बढ़ाया जाए. एक आपत्ति राजभर की तरफ से ये है कि उनके विधायक जगदीश राय ने बिना दिखाये कैसे वोट डाल दिया, इसकी जांच होनी चाहिए. दूसरी आपत्ति समाजवादी पार्टी की तरफ से है. सपा का कहना है कि राजभर की पार्टी के विधायक दूधराम का वोट किसी की मदद से कैसे पड़ गया.
हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दावा किया है कि कांग्रेस के 2 से 3 विधायकों के क्रॉस वोटिंग के आसार हैं. हालांकि इसी सही जानकारी रिजल्ट आने पर ही हो सकेगी.
राज्यसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही देर में रिजल्ट की घोषणा की जाएगी और 15 सीटों पर विजयी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा. बीजेपी दफ्तर में जश्न की तैयारी है. समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों के क्रॉस वोटिंग का बीजेपी ने दावा किया है। वहीं ओम प्रकाश राजभर के विधायक जगदीश नारायण राय पर सपा के लिए क्रॉस वोटिंग के आरोप है. बसपा विधायक ने बीजेपी के लिए वोट दिया है.
राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां कुल 68 वोटों में से 67 विधायकों ने वोट किया है. इसमें से 9 विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की बात कही जा रही है.
राज्यसभा चुनाव में सपा के सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है ऐसी खबरें हैं. वहीं महाराजी देवी ने अभी तक वोट नहीं डाला है. महाराजी गायत्री प्रजापति की पत्नी हैं. उनके वोट ना डालने का नुकसान सपा को उठाना होगा.
राज्यसभा चुनाव में राजभर की सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) के एक विधायक जगदीश राय ने सपा के पक्ष में वोट डाला है. इसका NDA को नुकसान होगा.
क्रॉस वोटिंग के बीच राजा भैया ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हम BJP के साथ हैं और बीजेपी के आंठो उम्मीदवार जीत रहे हैं. शाम को सभी चीजें कलियर हो जाएंगी. समाजवादी पार्टी को डर है, इसलिए उल्टे सीधे बयानबाजी का काम कर रही है. हमारे आठवें प्रत्याशी संजय सेठ भी जीतेंगे विपक्ष को कोई भी चेहरा नहीं है.
1. राकेश पांडे
2. राकेश प्रताप सिंह
3. अभय सिंह
4. विनोद चतुर्वेदी
5. मनोज पांडे
6. महाराजी देवी (हालांकि महाराजी देवी अनुपस्थित रहीं)
7. पूजा पाल
8. आशुतोष मौर्य
ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि इस बार बड़े मार्जिन से जीत होगी. उनकी पार्टी से एक विधायक के क्रॉस वोटिंग पर उन्होंने कहा कि कोई क्रॉस वोटिंग उनकी पार्टी से नहीं हुई है. पूछे जाने पर की बाकी दो विधायक कहां हैं तो उन्होंने कहा कि एक अभी वोट डालने गए हैं, एक थोड़ी देर में आकर डालेंगे. ओमप्रकाश राजभर ने कहा,'मैं पहले से कह रहा हूं कि कुछ लोग हटकर और कुछ लोग सटकर वोट देंगे, यही हो रहा है.' मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा, तब तक चुनाव आचार संहिता नहीं लगेगी. वह चुनाव आचार संहिता लगने के पहले मंत्री जरूर बनेंगे.
वोटिंग देने के बाद पल्लवी पटेल ने कहा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को वोट दिया है. पल्लवी ने खुद के क्रॉस वोटिंग करने की बात को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि उनका अखिलेश यादव के साथ कोई मनमुटाव नहीं है.
उत्तर प्रदेश में जारी राज्यसभा चुनावों के बीच समाजवादी पार्टी के विधायक हाकिम चंद्र बिंद का बयान आया है. उन्होंने कहा,'मैंने सपा को वोट दिया है. मैं सपा का विधायक हूं और अखिलेश के साथ हूं. मैंने खुलकर और दिखाकर वोट दिया है.'
(इनपुट: कुमार अभिषेक)
तीन राज्यों में जारी राज्यसभा चुनावों के बीच हिमाचल प्रदेश में बड़ी हलचल हुई है. सूबे के 68 में से अब तक 67 वोट डाले जा चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक इनमें से 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है.
ये भी पढ़ें: 'मेरे पास देने को है क्या…', पाला बदलू समाजवादी विधायकों पर भड़के अखिलेश यादव
(इनपुट: मनजीत सहगल)
अब समाजवादी पार्टी के 7 विधायक पाला बदलकर बीजेपी उम्मीदवार के प्रति समर्थन जता चुके हैं. ताजा केस बदायूं से सपा विधायक आशुतोष मौर्य का है, जिन्होंने बीजेपी का समर्थन किया है. इससे पहले हंडिया से सपा विधायक हाकिम चन्द्र बिंद ने बीजेपी के उम्मीदवार का समर्थन किया था. इसके अलावा 5 सपा विधायकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इनमें अभय सिंह, राकेश सिंह, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय का नाम शामिल है. यानी अब तक सपा के 7 विधायक बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन जता चुके हैं.
ये भी पढ़ें: अखिलेश के पूर्व सिपहसालार, अब BJP के शतरंज का मेन मोहरा... कौन हैं संजय सेठ
राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के बीच यूपी में सपा को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं. बागी विधायकों की लिस्ट में हंडिया से विधायक हाकिम चन्द्र बिंद का नाम भी जुड़ गया है. सपा विधायक बिंद ने बीजेपी के उम्मीदवार का समर्थन किया है. सपा से कुल 6 विधायकों ने पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ वोट किया है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा की तरह नहीं है राज्यसभा, कभी भंग नहीं होता सदन, सीटों और मेंबर्स का तरीका भी अलग, 10 Points
सपा विधायक अभय सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट किया और लिखा, जय रघुनंदन, जय सियाराम उन्होंने अयोध्या में रामलला के दरबार की फोटो भी शेयर की है. इधर, सपा ने मनोज पांडे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और कार्यालय के बाहर मुख्य सचेतक का बोर्ड हटा दिया है. मुख्य बोर्ड पर पट्टी लगाई गई है.
राज्यसभा चुनाव पर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान आया है. सुक्खू ने कहा, हमारे सभी विधायकों ने चुनाव के लिए मतदान किया है. मुझे उम्मीद है कि उन सभी ने पार्टी की विचारधारा पर वोट किया है. नतीजे घोषित होने के बाद ही हम कुछ कह सकते हैं. बीजेपी में अंतरात्मा नाम की चीज नहीं है.
यूपी में सपा के 5 विधायकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. इनमें अभय सिंह, राकेश सिंह, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय का नाम शामिल है. ये सभी विधायक विधानसभा सचिवालय में सीएम से मिले हैं. वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्रवाई की बात कही है. अखिलेश ने कहा कि ये नेता कद्दावर माने जाते थे, लेकिन ऐसे निकले नहीं हैं.
आरएलडी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दावा किया कि सभी 9 विधायकों ने एकसाथ, एकमत होकर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी संजय सेठ को वोट दिया. पार्टी की तरफ से कहा गया,'राष्ट्रीय लोकदल का वोट किसान, नौजवान, गरीब, महिलाओं के हक में है. हर वोट भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के विचारों से प्रभावित और प्रेरित है. सभी विधायकों का धन्यवाद है, जिन्होंने देश की मूल भावना के प्रति, चौधरी साहब के आदर्शों, मानकों और उनके सपनों के प्रति अपनी कड़ी मुहर लगाई है. इस बीच अभय सिंह और मनोज पांडे ने विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी के कक्ष में सीएम से मुलाकात की.
अपना दल (एस) के आशीष पटेल अपने सभी विधायकों के साथ वोटिंग करने पहुंचे. आशीष पटेल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस बार मतदान के बीच बड़ा खेल होने जा रहा है. डबल फिंगर में क्रॉस वेटिंग होगी. यानी कम से कम 10 विधायक क्रॉस वोटिंग करेंगे. हालांकि, उन्होंने पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के मसले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
सपा विधायक मनोज कुमार पांडे के इस्तीफे पर यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा,'मनोज पांडे हमेशा से सनातन धर्म के समर्थक रहे हैं. वह हमेशा इसी को लेकर बयान देते रहे हैं. वह चाहते थे कि सभी लोग अयोध्या आएं और दर्शन करें. यही वजह है वह पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास दिखा रहे हैं और ऐसा निर्णय ले रहे हैं.'
राज्यसभा चुनाव के बीच बेहद गहमा-गहमी का माहौल बन गया है. समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे ने चीफ व्हिप के पद से इस्तीफा दे दिया है. अब वह वोट डालने पहुंचे हैं. मनोज पांडे सीएम योगी से दोपहर 12 बजे मुलाकात कर सकते हैं.
ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा के दो विधायक उनके साथ वोट डालने पहुंच हैं. यानी कुल तीन विधायक एक साथ वोटिंग के लिए आए हैं. इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि दो लोग मेरे साथ आए हैं. बाकी दो लोग अलग-अलग जाकर वोट करेंगे, लेकिन एनडीए को ही देंगे. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कुछ लोग सटकर वोट देंगे तो वहीं कुछ लोग हटकर वोट करेंगे. हालांकि, ओम प्रकाश राजभर के 2 विधायकों का उनके साथ नहीं पहुंचना भी संशय पैदा कर रहा है.
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी से इस्तीफे शुरू हो गए हैं. रायबरेली के उंचाहर से सपा विधायक मनोज पांडे ने चीफ व्हिप (मुख्य सचेतक) के पद से इस्तीफा दे दिया है.
समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह और राकेश प्रताप सिंह वोट डालने विधानसभा पहु्ंचे. इस दौरान राकेश सिंह ने कहा,'मैं पहले ही विधानसभा में कह चुका हूं जय श्रीराम, जल्द ही मीडिया को पता चल जाएगा कि हमने किसे वोट किया है.'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव वोट डालकर वापस लौट चुके हैं. वोटिंग के बाद सीएम योगी ने विक्ट्री साइन दिखाया. हालांकि, दोनों ही नेताओं ने वोटिंग के बाद किसी तरह का बयान नहीं दिया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग करने लखनऊ के सेंटर पर पहुंच गए हैं. दोनों नेताओं के अलावा उनकी पार्टी के कई नेता भी अब धीरे-धीरे सेंटर पर पहुंचने लगे हैं. इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि उनके सभी 8 उम्मीदवार चुनाव में जीतेंगे.
राज्यसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,'हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे. बीजेपी चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपना सकती है. बीजेपी जीत के लिए हर संभव कोशिश करेगी. हमारे जो नेता निजी लाभ चाहते हैं, वे भाजपा में जा सकते हैं.'
वोटिंग से पहले ही चुनाव आयोग ने 41 उम्मीदवारों को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया था. इनमें से बीजेपी के 20 और कांग्रेस के 6 उम्मीदवार शामिल हैं. टीएमसी के 4, वाईएसआर कांग्रेस के 3, आरजेडी और बीजू जनता दल के 2-2, जबकि जेडीयू, शिवसेना, एनसीपी और बीआरएस को 1-1 सीट पर जीत मिली है.
राज्यसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता शिवपाल यादव का बयान आया है. शिवपाल ने कहा है कि क्रॉस वोटिंग की बातें सुनने में आ रही हैं. आगे देखा जाएगा. अगर ऐसा कुछ होगा तो हमलोग भी आगे देखेंगे. बीजेपी ने लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म कर दिया है. उन्होंने सवाल पूछा कि BJP को खरीद-फरोख्त की क्या जरूरत पड़ गई? वहीं सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है. जो जो लाभ पाने वाले हैं, चले जाएंगे, जिनको बहुत वादा किया होगा वो चले जाएंगे.
यूपी में होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर सभी की निगाहें क्रॉस वोटिंग पर टिकी हुई हैं. NDA के आठवें प्रत्याशी को जिताने के लिए बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है. बीजेपी ने अपने विधायकों को व्हिप जारी करने का फैसला किया है. सभी विधायकों की जिम्मेदारी अलग-अलग मंत्रियों को दी जा रही है. विधायकों को विधानभवन में अलग अलग मंत्रियों के कक्षों में बैठाया जाएगा.
सपा ने वोटिंग से पहले कल यानी 26 फरवरी की शाम सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी और उनके लिए डिनर आयोजित किया था. लेकिन 8 विधायक बैठक और डिनर में शामिल नहीं हुए. इनमें चायल विधायक पूजा पाल, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह, गोसाईगंज विधायक अभय सिंह, अमेठी विधायक महाराजी देवी, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय, सिराथू विधायक पल्लवी पटेल और अंबेडकरनगर विधायक राकेश पांडेय शामिल हैं.
(इनपुट: संतोष शर्मा, कुमार अभिषेक)
राज्यसभा चुनाव का दिलचस्प मुकाबला उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में देखने को मिलेगा. क्योंकि यहां एक-एक सीट पर पेच फंसता नजर आ रहा है. यूपी की 10 सीटों के लिए 11 तो कर्नाटक की 4 सीटों के लिए 5 उम्मीदवार हैं. हिमाचल की 1 सीट पर भी 2 उम्मीदवार हैं, लेकिन यहां कांग्रेस के पास संख्याबल है. ऐसे में यहां मुकाबला कड़ा होने की बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है.
उत्तर प्रदेश: इस राज्य में कुल 11 उम्मीदवार हैं. बीजेपी की ओर से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्या, तेजपाल सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह, संगीता बलवंत और संजय सेठ हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी लाल सुमन को उतारा है.
कर्नाटक: कर्नाटक में कुल पांच उम्मीदवार हैं. कांग्रेस की ओर से अजय माकन, सैयद नासीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर मैदान में हैं. बीजेपी ने नारायण सा भांडगे को तो जेडीएस ने कुपेंद्र रेड्डी को उतारा है.
हिमाचल प्रदेश: यहां कुल 2 उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को उम्मीदवार बनाया है. जबकि, बीजेपी ने हर्ष महाजन को उतारा है.