Advertisement

'नवीन पटनायक मुख्यमंत्री थे, इतना काम...', संसद में BJD सांसद ने की ओडिशा के पूर्व सीएम की तारीफ

सांसद सुलता देव ने राज्यसभा में बॉयलर्स बिल 2024 पर चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह इतना काम करते थे कि ओडिशा की पहचान औद्योगिक हब की है.

सांसद सुलता देव सांसद सुलता देव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

संसद में बीजेडी की एक महिला सांसद ने पूर्व सीएम की तारीफ की. ओडिशा से राज्यसभा सांसद सुलता देव ने पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का नाम लेकर उनके काम की तारीफ की. सुलता देव बॉयलर्स बिल पर चर्चा में बोल रही थीं.

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बॉयलर्स बिल 2024 राज्यसभा में पेश किया. इस बिल पर चर्चा हो रही थी. आसन की ओर से उपसभापति हरिवंश ने चर्चा के दौरान सुलता देव का नाम लिया. 
चर्चा के दौरान अपनी बात रखते हुए बीजेडी की राज्यसभा सदस्य सुलता देव ने कहा कि मैं ओडिशा से आती हूं और ओडिशा एक ऐसा राज्य है जो अब औद्योगिक हब बन चुका है. उन्होंने नवीन पटनायक के नाम का भी उल्लेख किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लिस्ट कराया था नमामि गंगे, बोलने लगे दुग्ध उत्पादन पर... सांसद को आसन से जगदंबिका पाल ने टोका

सुलता देव ने कहा कि नवीन पटनायक मुख्यमंत्री थे जो अब विपक्ष के नेता हैं, इतना काम करते थे कि ओडिशा इंडस्ट्रियल हब बन चुका है. उन्होंने राउरकेला से लेकर अनुगुल, ढेंकानाल, जाजपुर कलिंगानगर और झारसुगुड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि हर जगह इंडस्ट्री आ रहा है.

सुलता देव ने आगे कहा कि सौ साल पहले जब अंग्रेजों ने इसे लेकर कानून बनाया था, तब इतनी इंडस्ट्रीज नहीं थीं. ईज ऑफ बिजनेस पर इतना ध्यान नहीं दिया जाता था लेकिन अब इतनी सारी औद्योगिक इकाइयां हैं.

यह भी पढ़ें: 'जयरामजी, मेरा मुंह मत खुलवाइए...', राज्यसभा में हंगामे पर भड़के सभापति जगदीप धनखड़

उन्होंने बॉयलर फटने की घटनाओं और जान-माल के नुकसान की घटनाओं का भी जिक्र किया. राज्यसभा सांसद ने समय पर इंस्पेक्शन नहीं किए जाने का भी मुद्दा उठाया. इससे पहले बिल पर चर्चा की शुरुआत उत्तर प्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा सदस्य बृज लाल ने की. बृज लाल ने सौ साल पुराने कानून में किए गए संशोधनों का भी उल्लेख किया और नए कानून को जरूरी बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement