
कर्नाटक में बीजेपी के मुख्य सचेतक ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक एसटी सोमशेखर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. 27 फरवरी को हुए मतदान से अनुपस्थित रहने वाले शिवराम हेब्बार को भी नोटिस जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव में कब-कब हुई क्रॉस वोटिंग?
कांग्रेस ने कर्नाटक में तीन राज्यसभा सीटें जीतीं
कांग्रेस ने कर्नाटक में तीन राज्यसभा सीटें जीतीं हैं. जबकि व्हिप जारी होने के बावजूद सोमशेखर द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन के लिए क्रॉस वोटिंग करने के बाद भाजपा को बस एक सीट पर जीत मिली. सोमशेखर और हेब्बार कथित तौर पर पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे और हाल के महीनों में उन्हें कांग्रेस से नजदीकी बढ़ाते हुए देखा गया. सोमशेखर यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि हेब्बार येल्लापुर क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं.
'अपनी अंतरात्मा की आवाज पर मतदान किया'
मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सोमशेखर ने कहा कि उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर मतदान किया. बागी भाजपा नेता ने कहा, 'मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर और उन लोगों के लिए मतदान किया जिन्होंने मेरे निर्वाचन क्षेत्र में स्कूल बनाने और विकास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए काम किया है.'
दोनों विधायक 2019 में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए थे
दोनों विधायक 2019 में 15 अन्य लोगों के साथ कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद कांग्रेस और जद (एस) की 14 महीने पुरानी गठबंधन सरकार गिर गई थी. कांग्रेस के अजय माकन, नासिर हुसैन और जीसी चन्द्रशेखर क्रमशः 47, 47 और 45 वोटों से विजयी हुए, जबकि भाजपा के नारायणसा भंडागे को भी राज्य सभा चुनाव में सफलता मिली.
चुनाव में चार सीटों के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में थे. जिनमें जद (एस) के उम्मीदवार डी कुपेंद्र रेड्डी भी शामिल थे. राज्यसभा चुनाव में 99.5 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें कुल 223 मतदाताओं में से 222 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.