Advertisement

गुजरात से एस जयशंकर समेत तीनों BJP उम्मीदवार जाएंगे राज्यसभा, बंगाल से TMC के 6 प्रत्याशी निर्विरोध

गुजरात से विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश जेमलभाई अनावडीया और लोखंडवाला जुगल सिंह माथुरजी राज्यसभा पहुंच गए हैं. विदेश मंत्री ने 10 जुलाई को इसके लिए नामांकन किया था. गुजरात के तीनों सदस्यों का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो रहा था.  

विदेश मंत्री एस जयशंकर और डेरेक ओ ब्रायन (फाइल फोटो) विदेश मंत्री एस जयशंकर और डेरेक ओ ब्रायन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

गुजरात से विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत बीजेपी के तीनों उम्मीदवार निर्विरोध राज्यसभा पहुंच गए हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में डेरेक-ओ-ब्रायन समेत टीएमसी के छह उम्मीदवार और बीजेपी के एक उम्मीदवार को निर्विरोध चुना गया है.

गुजरात से विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश जेमलभाई अनावडीया और लोखंडवाला जुगल सिंह माथुरजी राज्यसभा पहुंच गए हैं. विदेश मंत्री ने 10 जुलाई को इसके लिए नामांकन किया था. गुजरात के तीनों सदस्यों का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा था.  

Advertisement

गुजरात से जुड़ा होना गर्व की बात: जयशंकर 

वहीं जब विदेश मंत्री नामांकन करने गुजरात पहुंचे थे तो उन्होंने कहा था कि यहां से राज्यसभा जाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं जब भी भारत की पहचान बाहर रखता हूं उसमें मुझे गुजरात का अनुभव और लाभ मिला. गुजरात में नर्मदा जिले में सांसद निधि से काम किया है. वही बात मैंने दूसरे देशों के मंत्रियों को बताई, गुजरात से ही गिफ्ट दिए. गुजरात से राज्यसभा में जाना गौरव का विषय है. गुजरात से बहुत कुछ सीखा हूं.  

टीएमसी ने जीती छह सीटें 

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने राज्यसभा की सभी छह सीटें निर्विरोध जीत ली हैं. जबसे बीजेपी की स्थापना हुई है, ऐसा पहली बार होगा कि राज्य से बीजेपी प्रत्याशी राज्यसभा जाएगा. बीजेपी के अनंत महाराज निर्विरोध चुने गए हैं. पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा सूत्रों के मुताबिक, 24 जुलाई को वोटिंग नहीं होगी, सोमवार को जीते हुए 7 उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट सौंपे जाएंगे. 

Advertisement

बंगाल से ये नेता जाएंगे राज्यसभा 

तृणमूल के राज्यसभा नेता डेरेक-ओ-ब्रायन, पार्टी नेता सुखेंदु शेखर रॉय, डोला सेन, प्रोफेसर समीरुल इस्लाम और अलीपुरद्वार तृणमूल जिला अध्यक्ष प्रकाश बारिक और सामाजिक कार्यकर्ता साकेत गोखले निर्विरोध जीतने जा रहे हैं. डेरेक, डोला सेन, प्रदीप भट्टाचार्य, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और सुखेंदु शेखर रे का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है. गोवा से बीजेपी के सदानंद तनावड़े भी निर्विरोध जीतने जा रहे हैं. इस तरह टीएमसी से छह और बीजेपी से पांच नेता निर्विरोध जीत दर्ज करने जा रहे हैं.

(इनपुट- गुजरात से ब्रजेश दोषी और पश्चिम बंगाल से सुजॉय घोष, अनिर्बान) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement