Advertisement

Rakesh Jhunjhunwala का वो सपना जो कभी पूरा नहीं हो पाया

Rakesh Jhunjhunwala Death: दलाल स्ट्रीट के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है. राकेश झुनझुनवाला के जीवन की कई योजनाएं पूरी हो गईं तो वहीं कई ख्वाब अधूरे भी रह गए. राकेश झुनझुनवाला के अधूरे ख्वाबों की लिस्ट में एक ऐसा भी था जो बीजेपी के कद्दावर नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा था...

राकेश झुनझुनवाला (फाइल फोटोः बंदीप सिंह) राकेश झुनझुनवाला (फाइल फोटोः बंदीप सिंह)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

Rakesh Jhunjhunwala Death: दलाल स्ट्रीट के 'बिग बुल' यानी राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का निधन हो गया है. राकेश झुनझुनवाला का रविवार की सुबह निधन हो गया. राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निधन की खबर से कारोबारी जगत सदमें में है. राकेश झुनझुनवाला ने अपने निधन से कुछ ही समय पहले अपना ड्रीम प्रोजेक्ट अकासा एयरलाइंस की लॉन्चिंग कर एविएशन के कारोबार में कदम रखा था.

Advertisement

दिग्गज शेयर ट्रेडर राकेश झुनझुनवाला का एविएशन कारोबार में कदम रखने का ड्रीम तो पूरा हो गया लेकिन कुछ ख्वाब अधूरे रह गए, कुछ सपने पूरे नहीं हो पाए. राकेश झुनझुनवाला ने अभी पिछले ही साल आजतक aajtak.in के सहयोगी चैनल इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए इन अधूरी ख्वाहिशों को लेकर खुलकर बात की थी.

दरअसल, सेंसेक्स ने 60 हजार के रिकॉर्ड स्तर पार कर लिया था और तब इंडिया टुडे चैनल से बातचीत के दौरान राकेश झुनझुनवाला से मुंबई में बन रहे उनके नए घर को लेकर सवाल किया गया था. राकेश झुनझुनवाला से ये सवाल किया गया था कि मुंबई में बन रहे अपने नए घर में पहले दिन वे दुनिया की तीन शख्सियतों को डिनर पर बुलाते.

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने इस सवाल पर जो तीन नाम लिए, उनमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम भी शामिल था. राकेश झुनझुनवाला ने तब कहा था कि वे अपने नए घर में पहले दिन डिनर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल और अमेरिका के दिग्गज निवेशक जॉर्ज सोरोस को बुलाते.  

Advertisement

राकेश झुनझुनवाला का ये ख्वाब, ख्वाब बनकर ही रह जाना था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का साल 2018 में ही निधन हो चुका था. संयोग देखिए, अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त 2018 को निधन हो गया था. अब राकेश झुनझुनवाला भी अगस्त के महीने में ही दुनिया छोड़ चले. राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त की सुबह निधन हो गया.

राकेश झुनझुनवाला ने इस बातचीत के दौरान शेयर ट्रेडिंग से रिटायरमेंट लेने के बाद निजी जीवन और प्रोफेशनल फ्रंट पर अपनी योजनाओं को लेकर भी खुलकर बात की थी. राकेश झुनझुनवाला ने एविएशन इंडस्ट्री में कदम रखने और नई एयरलाइंस लॉन्च करने की योजना का भी खुलासा किया था जो अब अकासा एयर के रूप में सामने भी है.

राकेश झुनझुनवाला ने तब ये भी कहा था कि वे शेयर ट्रेडिंग से रिटायरमेंट लेने के बाद वे स्विमिंग करना चाहते हैं. डांस सीखना चाहते हैं और अपनी मर्जी की जिंदगी जीना चाहते हैं. राकेश झुनझुनवाला नियमित रूप से योग करते थे. राकेश झुनझुनवाला को तबीयत बिगड़ने पर रविवार की सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ब्रीच कैंडी अस्ताल ने भी बयान जारी कर राकेश झुनझुनवाला के निधन की पुष्टि कर दी है. शेयर बाजार से गहरा जुड़ाव रखने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन रविवार को हुआ जिस दिन शेयर बाजार बंद रहता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement