Advertisement

राकेश टिकैत ने की आंदोलन तेज करने की अपील, कहा- ट्रैक्टर, ट्विटर, टैंक तीनों चलाने पड़ेंगे

राकेश टिकैत ने साफ किया कि अपनी बात कहने के लिए ट्विटर जरूरी है. किसानों के लिए ट्रैक्टर भी जरूरी है. इससे पहले टिकैत ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि सरकार का इलाज करेंगे.

किसान नेता राकेश टिकैत (फाइल फोटो) किसान नेता राकेश टिकैत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST
  • ट्रैक्टर के साथ अपनी तैयारी रखें किसान- टिकैत
  • राकेश टिकैत ने कहा- चलती रहेंगी ट्रैक्टर यात्राएं

नए कृषि कानूनों के खिलाफ सरकार और किसानों के बीच गतिरोध खत्म होता नजर नहीं आ रहा. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर साफ कर चुके हैं कि नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे.

कृषि मंत्री तोमर के इस बयान के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों से आंदोलन तेज करने की अपील की है. राकेश टिकैत ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि ट्रैक्टर के साथ अपनी तैयारी रखो.

Advertisement

आजतक से खास बातचीत में टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर यात्रा होगी. 26 तारीख हर महीने आती है. ट्रैक्टर यात्राएं चलती रहेंगी. 24 से 26 तारीख तक किसान ट्रैक्टर लेकर आएंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि टैंक, ट्विटर और ट्रैक्टर, तीनों चलानी पड़ेंगी.

राकेश टिकैत ने साफ किया कि अपनी बात कहने के लिए ट्विटर जरूरी है. किसानों के लिए ट्रैक्टर भी जरूरी है. इससे पहले टिकैत ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि सरकार का इलाज करेंगे.

राकेश टिकैत ने कहा था कि इनके मर्ज की दवा करेंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने साफ कहा था कि नए कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे. नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को छह माह से ज्यादा समय हो गया लेकिन गतिरोध खत्म होता नजर नहीं आ रहा. किसानों और सरकार के बीच बातचीत भी बंद चल रही है.

Advertisement

बता दें कि सरकार और किसान नेताओं के बीच करीबन 10 दौर की वार्ता हुई थी लेकिन किसान कानून वापस लेने की मांग पर अड़े थे जबकि सरकार संशोधन को तैयार थी लेकिन कानून वापस लेने को नहीं. सरकार और किसान नेताओं के बीच अंतिम बातचीत 26 जनवरी को दिल्ली में हुई ट्रैक्टर परेड से पहले हुई थी. गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद बातचीत बेपटरी हो गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement